60 से 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपने ज़माने के सभी बड़े सितारों जैसे राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर, जितेंद्र, मनोज कुमार और धर्मेंद्र के साथ काम किया. लेकिन वह दिलीप कुमार के साथ कभी नज़र नहीं आईं. उस ज़माने में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के साथ हर एक्ट्रेस काम करना चाहती थी, क्योंकि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे थे लेकिन आशा पारेख के साथ ऐसा नहीं था.




आखिरकार आशा पारेख ने दिलीप कुमार के साथ काम क्यों नहीं किया? इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. उन्होंने कहा था, "मैं जिसे पसंद नहीं करती, उसके साथ काम भी नहीं करती."


आशा के इस बयान से फिल्म इंडस्ट्री चौंक गई थी, क्योंकि उन्होंने साफ कह दिया था कि वह दिलीप साहब को पसंद नहीं करती थीं. इसलिए उनके साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया. आपको बता दें कि आशा पारेख ने 1952 में आई फिल्म 'आसमान' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था.




इसके बाद फिल्ममेकर बिमल रॉय ने उन्हें एक स्टेज फंक्शन के दौरान देखा और 1954 में आई बाप-बेटी में रोल दे दिया, तब उनकी उम्र केवल 12 साल थी. इसके बाद आशा पहले लीड रोल में 'दिल देके देखो' में नज़र आईं, जिसमें उनके हीरो शम्मी कपूर थे और इसके बाद आशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आशा पारेख ने कटी पतंग, आन मिलो सजना समेत कई फिल्मों में काम किया है. 


ये भी पढ़ें :


जब धोखा दे रहे पति को सबक सिखाने के लिए ये एक्ट्रेस खुद पड़ गई एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के चक्कर में, जानिए क्या हुआ अंजाम?


दर्दनाक रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, अपनी आंखों के सामने देखी बेटी की दर्दनाक मौत


जब आईजी की बेटी Krishna Malhotra से शादी करने के लिए रीवा बारात लेकर गए थे Raj Kapoor, केवल 22 साल थी उम्र