इस वक्त पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी की चपेट में है. इससे बचने के लिए लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन चल रहा है. भारत में भी लॉकडाउन की सीमा 17 मई तक कर दी गई है. ऐसे में कोरोना से जंग लड़ने वाले और इससे प्रभावित लोगों के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा. इसके लिए रविवार 3 मई 2020 की शाम एक डिजिटल समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसमें 85 से ज्यादा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां हिस्सा लेंगी. ये आयोजन गिवइंडिया कोविड-19 के लिए फंड इकट्ठा होगा. फेसबुक ने चंदा जुटाने के उद्देश्य से ‘आई फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के लिए भारतीय मनोरंजन जगत के कुछ बड़ी हस्तियों के साथ साझेदारी की है.


फेसबुक इसके लिए कई भारतीय कलाकारों के साथ 'आई फोर इंडिया' आयोजन कर रहा है. यह एक फंड इकट्ठा करने वाला समारोह है. इस कार्यक्रम से इकट्ठा हुई राशि को ‘भारत कोविड प्रतिक्रिया कोष’ को दी जाएगी. जिसे गिव इंडिया संचालित करता है. यह राशि कोरोनावायरस से राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए जुटाई जा रही है. यह कार्यक्रम तीन मई को दुनियाभर में फेसबुक पर लाइव होगा. इसमें प्रस्तुतियां होंगी. दर्शक वीडियो के बा डोनेट बटन पर क्लिक डोनेट कर सकेंगे.


कार्यक्रम में दिखेगा पूरा बॉलीवुड


यह कार्यक्रम चार घंटे लंबा चलेगा जिसमें रॉक लिजेंट मिक जैगर और हॉलीवुड के विल स्मिथ सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्टार भी शामिल होंगे और भारत में कोरोनवायरस से जंग के खिलाफ फंड इकट्ठा करेंगे. इनके अलावा आमिर खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, दुल्कर सलमान, फराह खान, ऋतिक रोशन, करण जौहर, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, किरण राव, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा जोनस, राणा दग्गुबाती, रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, शबाना आजमी, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, विक्की कौशल, विद्या बालन, विशाल भारद्वाज और ज़ोया अख्तर सहित कई या नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।


ये संगीतकार, गीतकार  और गायक भी होंगे शामिल


इसके अलावा सिनेमा और शास्त्रीय क्षेत्र से कई प्रमुख संगीतकार, गीतकार और गायक शामिल होंगें जिनमें एआर रहमान, अजय-अतुल, अमन और अयान अली बंगश, आयुष्मान खुराना, उस्ताद अमजद अली खान, अंकुर तिवारी, अनुष्का शंकर, अरिजीत सिंह, बादशाह, ब्रायन एडम्स, दिव्य, फरहान अख्तर और बैंड, गुलज़ार, हरिहरन, जावेद अख्तर, मिक जैगर, निक जोनास, पापोन, रेखा भारद्वाज, शंकर एहसान जोय, श्रेया घोषाल, श्रुति हासन, सोनू निगम, सुनिधि चौहान, सुनील चौहान जाकिर हुसैन का नाम शामिल है.


इस कार्यक्रम की होस्टिंग डायरेक्टर करण जौहर और जोया अख्तर इसे ऑर्गेनाइज्ड कर रहे हैं. शो की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक करेगा और महामारी से लड़ रहे लोगों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करेंगे.