हिंदुस्तान के मशहूर कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. वहीं बहुत जल्द सुनील टीवी पर अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में सुनील ने अपने अब तक के करियर के बारे में मीडिया से खुलकर बात की जिसमें उन्होंने करियर के दौरान आई मुश्किलों के बारे में भी बात की. सुनील ने कहा है, 'ये इंडस्ट्री दरिंदो की नहीं है. अगर कोशिश करते रहते हैं तो यहा टैलेंट को मौका मिलता है.'
इसके अलावा सुनील ने कहा- 'मुझे बॉलीवुड में कुछ भी गलत नहीं लगा. ये इंडस्ट्री आपको खुद को साबित करने का मौका देती है. जब मैंने यहां अपने करियर की शुरुआत की तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से मेरा कोई संबंध नहीं था. मुझमें एक्टिंग का कीड़ा था, मैंने थिएटर में काम किया. शुरू में मैंने बहुत धक्के खाए, जो एक नौसिखिया के लिए जरूरी था. मैं कई बार निराश हुआ, मुझे शो से बहुत बार रिप्लेस किया गया, ये चीजें चोट देती है. इन सबसे मैं बहुत दुखी हुआ लेकिन इनसे भी मैंने सीखा.'
इसके अलवा सुनील ग्रोवर ने ये भी बताया कि उन्हें इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार मिला है. 'मुझे उन लोगों के लिए बहुत बुरा लगता है जिनके पास इस इंडस्ट्री को लेकर बुरे अनुभव हैं.' आपको बता दें कि सुनील बहुत जल्द नए शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टीवी पर धमाका करने वाले हैं.