दिया मिर्ज़ा नए साल को काफी एक्साइटमेंट और उम्मीदों के साथ देख रही हैं. काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपने तरीके से नेविगेट कर रहीं दिया मिर्जा अब महसूस करती हैं कि उन्हें वैसा काम मिलना चाहिए जैसा वह हमेशा से करना चाहती थीं. संजू और थप्पड़ जैसी फिल्मों और वेब शो में दमदार एक्टिंग करने के बाद, दीया मिर्जा को लगता है कि यह उनके करियर का 2.0 वर्जन है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिया कहती हैं कि “हां, यह नया जीवन हैं. मैं इसके माध्यम से आगे बढ़ने और लोगों को यह बताने के लिए दृढ़संकल्पित हूं कि मेरे पास और भी बहुत कुछ है. जिस तरह के रोल मुझे ऑफर हो रहे हैं और फिल्म निर्माता मेरे साथ जुड़े हुए हैं, वह एक इंडिकेशन है कि मैं कुछ बदलने में कामयाब रही हैं.”


दोस्ती को काम मांगने के लिए नहीं किया इस्तेमाल


 दो दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रहीं दिया मिर्जा के फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं. हालांकि, वह कहती है कि उनकी दोस्ती वर्क एसोसिएशन पर बेस्ड नहीं है. दीया कहती हैं, “मैंने उन लोगों के साथ दोस्ती की, जिनके साथ मैंने काम किया है और वे लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती हैं, लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म में रोल मांगने के लिए उनकी पहुंच का इस्तेमाल नहीं किया है. मैं जो काम करती हूं उसे और अपनी दोस्ती को अलग रखती हूं. ”


एक फेज आया था जब हो गई थी निराश


जैसा चाहती थी वैसा काम मिलने पर हुई निऱाशा को लेकर बात करते हुए दिया कहती हैं की, “ मेरे दोस्त जानते हैं कि मेरी लाइन में एक ऐसा फेज भी आया था जह कम अवसर मिलने और जैसा काम मैं चाहती थी वैसा न मिलने पर मैं काफी तनावग्रस्त हो गई थी.” वह आगे कहती हैं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में उम्र काफी मायने रखती है. 32-33 के होते ही काम भी अलग तरह का मिलने लगता है. वह कहती हैं कि, “मैं कभी किसी कैंप का हिस्सा नहीं रही हूं. मेरे बहुत से अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी दोस्ती का फायदा उनसे अच्छी जानकारी हासिल करने के लिए उठाती . मैंने सिस्टम को काम करना कभी नहीं सीखा है, और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगी.”


ये भी पढ़ें


मलाइका और अर्जुन की रोमांटिक तस्वीर देख करीना कपूर ने पूछा ऐसा सवाल, अब हो रही है चर्चा


बच्चन फैमिली ने साथ में किया New Year 2021 सेलिब्रेट, अमिताभ बच्चन ने गोल्डन हैट लगाकर मनाया जश्न, देखें Photos