इरफान खान (Irrfan Khan) जिनकी आंखे अभिनय करती थीं. जिन्हें संवादों की जरूरत ही नहीं थी. उनके हाव भाव ही काफी थे किसी भी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए. कुछ तो बात थी इरफान में कि आज उनके चले जाने के बाद भी उनके किस्से थमे नहीं हैं और शायद उनके जिक्र का कारवां यूं ही चलता रहेगा. हासिल से लेकर अंग्रेजी मीडियम तक इरफान की बेहतरीन अदाकारी के वो मोती खूब चमक रहे हैं. उनकी जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ हमेशा हुई लेकिन कुछ लोग ऐसे भी उनकी जिंदगी में आए जिनका मानना था कि अच्छी एक्टिंग करेगा तो दुकान हमेशा के लिए बंद हो जाएगी. 


इरफान को कई लोगों ने कही ये बात


कई साल पुराने एक इंटरव्यू में इरफान खान ने इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि लोग उनसे कहा करते थे कि कभी-कभी बुरी एक्टिंग भी करो. हमेशा अच्छी एक्टिंग करोगे तो दुकान बंद हो जाएगी. हालांकि इरफान ने इन बातों से कभी इत्तेफाक नहीं रखा. उन्होंने हमेशा वो किया जो उनके मुताबिक सही था और फिल्म के निर्देशक उनसे वही चाहते थे. ये बात हर उस फिल्म में साबित भी हो जाती है जिसमें इरफान की अदाकारी देख खूब तालियां बजी थीं. 




अंग्रेजी मीडियम थी आखिरी फिल्म


इरफान खान की आखिरी फिल्म थी अंग्रेजी मीडियम, जो बीते साल मार्च में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म रिलीज के कुछ दिन बाद ही सिनेमाघर बंद कर दिए गए. वहीं अप्रैल के आखिरी हफ्ते में इरफान खान की तबीयत बिगड़ी और वो अस्पताल में भर्ती हुए. 29 अप्रैल 2020 को उन्होंने आखिरी सांस ली और वो हम सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उनके निधन को एक साल हो चुका है लेकिन आज भी शायद ही कोई दिन ऐसा हुआ होगा जब उन्हें याद न किया गया हो.


ये भी पढ़ेंः जब अमिताभ बच्चन ने भरे इवेंट में बनाया था विराट-अनुष्का के रोमांस का मजाक, शर्म से लाल हो गई थीं अनुष्का शर्मा