IFFM 2021: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स (IFFM 2021) के लेटेस्ट एडिशन में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के एक्टर मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी विनर बने हैं. ये अवार्ड सेरेमनी शुक्रवार को वर्चुअल तौर पर हुई. इसमें अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स मौजूद रहे.
तमिल अभिनेता सूर्या ने 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) का अवार्ड जीता, और विद्या बालन ने 'शेरनी' के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस(फीमेल) का पुरस्कार जीता. सामंथा ने अपना डिजिटल डेब्यू राज और डीके के 'द फैमिली मैन 2' से किया. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने पर सामंथा ने खुशी जताई है.
सामंथा शेयर की फीलिंग्स
सामंथा अक्किनेनी ने कहा कि आईएफएफएम में उनका पहला मौका था और वह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सम्मानित होने के लिए एक्साइटेड थीं . उन्होंने कहा,"इतनी बड़ी प्रतिभाओं के बीच यहां होना... मैं आभारी हूं और यह बहुत बड़ा सम्मान है. मेरी प्यारी लड़की की छवि को देखने और मुझे यह भूमिका देने के लिए राज और डीके का धन्यवाद, जो अब तक मैंने जो किया है उससे बहुत अलग है."
मनोज बाजपेयी ने जताया आभार
मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड जीतने के बाद कहा, "सिनेमा या सीरीज- दोनों अत्यधिक सहयोगी हैं. अमेजन, राज और डीके समेत सीरीज में शामिल सभी लोगों का उल्लेख किए बिना अपने लिए पुरस्कार लेना मेरे लिए बेहद शर्मनाक है. लेकिन यह सीरीज के लेखक हैं जो बहुत अंतर करते हैं. यह लेखकों की टीम है, इसलिए मुझे यह किरदार बनने के लिए जगह देने के लिए उनका धन्यवाद."
यहां देखिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2021 विनर्स की पूरी लिस्ट-
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म - सोरारई पोट्रु
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरुष (फीचर) - सूर्या शिवकुमार (सूररई पोट्रु)
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल (फीचर) - विद्या बालन (शेरनी) और निमिषा सजयन (द ग्रेट इंडियन किचन)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - अनुराग बसु (लूडो) और मानद उल्लेख पृथ्वी कोननूर (पिंकी एली?)
बेस्ट सीरीज- मिर्जापुर सीजन 2
सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - सामंथा अक्किनेनी (द फैमिली मैन 2)
सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन 2)
सिनेमा में समानता (लघु फिल्म) - शीर कोरमा
सिनेमा पुरस्कार में समानता (फीचर फिल्म) - द ग्रेट इंडियन किचन
बेस्ट इंडी फिल्म - फायर इन द माउंटेंस
सिनेमा पुरस्कार में विविधता - पंकज त्रिपाठी
डिसरप्टर अवार्ड - सनल कुमार शशिधरनी
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म - शट अप सोना
ये भी पढ़ें-
SSR Facebook: एक साल बाद फिर से शुरू हुआ Sushant Singh Rajput का फेसबुक पेज, नम हुई फैंस की आंखें
Bigg Boss OTT: घर के नए 'बॉस मैन' जीशान खान से हुई अक्षरा सिंह की तीखी बहस, जानिए क्या है वजह