Kaun Banega Crorepati 12: रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट पुल्कित सिंघल अपनी किस्मत आजमाने उरते. पुल्कित सिंगल आईआईटी रुड़की के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. ऐसे में सभी को पुल्कित से काफी आगे तक पहुंचने की उम्मीदें थे लेकिन पुल्कित इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और बहुत गेम क्विट कर महज एक लाख 60 हजार रुपए ही जीत पाए.
पुल्कित ने बहुत कम समय में ही अपनी सारी लाइफ लाइन्स इस्तेमाल कर ली थी. ऐसे में रिस्क ना लेते हुए उन्होंने गेम क्विट करने का ही फैसला लिया. पुल्कित ने जिस सवाल पर गेम छोड़ा वो सवाल था- 1978 में हरियाणा के गांव दौतलपुर नसीराबाद का नाम बदलकर किस अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया?
इस सवाल पर पुल्कित ने गेम क्विट करने का फैसला लिया और 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर घर गए. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- जिमी कार्टर
आपको बता दें कि पुल्कित को IIT रुड़की में पूरे इंस्टीट्यूट में फर्स्ट रैंक आने के लिए राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिला था. इसके बाद उनका प्लेसमेंट इसरो में भी हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इसरो छोड़कर युवाओं को पढ़ाने और उनको आगे बढ़ने का जिम्मा उठाया. वहीं अब वो पीएचडी भी कर रहे हैं.