साल 2000 बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा. इस साल बॉलीवुड को उसका एक और सुपरस्टार मिला जिसका नाम है ऋतिक रोशन. तो वहीं इसी साल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपना डेब्यू किया था. दोनों के डेब्यू के साथ ही इनकी फिल्मों के लेकर भी मीडिया में चर्चा गरम हो गई थी कि ऋतिक और अभिषेक में से आखिर बाज़ी कौन मारेगा और बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन आगे निकलेगा.



आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत की. दर्शकों को ये भी और फिल्म में ऋतिक-अमीषा की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अभिषेक बच्चन की 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, हालांकि दर्शकों को बिग बी के बेटे से काफी उम्मीदें थी. इस फिल्म से रणधीर और बबीता कपूर की बेटी करीना कपूर ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी.



वैसे तो कमाई के मामले में ऋतिक रोशन की फिल्म सबसे आगे थी, मगर उस साल कई और शानदार फिल्में रिलीज हुई थी, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आईए आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में

'मोहब्बतें'-
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मोहब्बतें' साल 2000 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं. साथ ही फिल्म 'मोहब्बतें' से ही अभय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, प्रीति झिंगियानी और किम शर्मा जैसे एक्टर्स ने भी अपना डेब्यू किया था.


'मिशन कश्मीर'- मशहूर निर्देशक
विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, संजय दत्त, सोनाली कुलकर्णी और जैकी श्रॉफ ने दमदार अभिनय किया. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके संगीत का जादू भी दर्शकों पर खूब चला था.



'धड़कन'- 
2000 की एक और आइकॉनिक फिल्म 'धड़कन' आज भी शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में अंजली और देव की प्रेम कहानी ने लाखों दिलों को धड़काया. साथ ही एक सीधे साधे किरदार में अक्षय कुमार ने भी खूब वाहवाही लूटी.