सलमान खान ने बचाई थी दीया मिर्जा की मां की जान, एक्ट्रेस ने यूं की तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का एक ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दीया ने ट्वीट के जरिए सलमान खान की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि सलमान ने उनकी मां की जिंदगी बचाने में मदद की थी. बता दें कि हाल ही में सलमान ने राखी सावंत की भी मदद की है. राखी की मां कैंसर से पीड़ित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने वैभव रेखी के साथ शादी की है. वहीं, दीया बहुत जल्द मां भी बनने वाली हैं. दीया और सलमान खान अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दीया ने साल 2015 में एक ट्वीट के जरिए बताया था कि सलमान ने उनकी मां की जिंदगी बचाने की मदद की थी. बता दें कि हाल ही में सलमान ने राखी सावंत को मां की भी मदद की है. राखी की मां कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
साल 2015 में दीया ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि सलमान ने उनकी मां की जिंदगी बचाने में बहुत मदद की है. उसी साल सलमान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगाया गया था, जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. दीया ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया, "मेरे पिछले ट्वीट का इस केस से कोई संबंध नहीं है. मैं भावनात्मक रूप से उनके साथ जुड़ी हुई हूं. वह मेरे अच्छे दोस्त हैं और दोस्त के नाते उन्होंने मेरी बहुत मदद की है." रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन अचानक ही दीया की मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सलमान भी दीया के साथ ही थे.
He is the man that saved my Mothers life. That I will never forget. #SalmanKhan
— Dia Mirza (@deespeak) May 6, 2015
My previous tweet was NOT a comment on the proceedings of the verdict. It was an emotional confession of a grateful friend. #SalmanKhan
— Dia Mirza (@deespeak) May 6, 2015
दीया ने प्रेगनेंसी के बारे में दी जानकारी
बता दें कि हाल ही में दीया ने प्रेगनेंसी के बारे में अपने फैंस से जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि वे इस नन्हे मेहमान के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही हैं. दीया और वैभव ने फरवरी में शादी की थी. दीया के पहले पति से एक बेटी भी है. दीया और उनके पति पिछले महीने हनीमून मनाने मालदीव भी गए थे. दीया लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन फैंस के बीच उनका स्टारडम अब भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?