काफी समय से  बॉलीवुड, सिल्वर स्क्रीन पर खूबसूरत लव स्टोरिज को इंट्रोड्यूस कराता रहा है. हिंदी फिल्मों ने इन लव स्टोरिज के जरिए लोगों को प्यार करना और प्यार पर विश्वास करना सिखाया है. लेकिन ये भी कड़वा सच है कि बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी के असल जिंदगी में दिल टूटे हैं, कई के तलाक हुए और कई के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चले. ये सितारें अपनी निजी जिंदगी के इन वाकयों को दुनिया से छिपाने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसी स्टोरिज पर मीडिया मिल्स और गॉसिपमोंगर निगाह बनाए रखते हैं. बॉलीवुड अभिनेता, संजय दत्त की दिवंगत पत्नी अभिनेत्री ऋचा शर्मा के साथ पहली शादी और फिर तलाक पेज -3 की गपशप का हिस्सा बनी थीं. पूरा देश उनके तलाक के पीछे की सच्चाई जानना चाहता था.


संजय की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है


संजय दत्त हमेशा से 'कंट्रोवर्सी’ में रहे हैं. उनका अतीत काफी डार्क रहा है. फिर नशीली दवाओं का सेवन हो या पहली शादी का कड़वा अनुभव हो संजय की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. फिर भी तमाम मुसीबतों को पार कर आज खुशहाल लाइफ जीने की कोशिश कर रहे हैं.  इससे पहले कि हम आपको कहानी में आगे ले जाएं,  संजय दत्त और ऋचा शर्मा की लव स्टोरी  पर एक नज़र डालते हैं.


संजय दत्त ने जब ऋचा शर्मा की तस्वीर एक मैग्जीन में देखी थी तभी उन्हें उनपर क्रश हो गया था. इसके बाद किसी तरह संजय ने ऋचा के  नंबर को हासिल कर लिया. संजय ने ऋचा का दिल जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने उनके प्रपोजल को दो बार रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन ऋचा संजय के अट्रैक्शन से बच नहीं पाई और उन्हें उनसे प्यार हो गया. इसके बाद इस जोड़ी ने साल 1987 में शादी भी कर ली और एक साल बाद इनके यहां बेबी गर्ल त्रिशला दत्त का जन्म हुआ.


संजय की ऋचा के साथ लव स्टोरी का हुआ ट्रैजिक  एंड


हालांकि, उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी उस समय काफी ट्रैजिक मोड़ पर पहुंच गई जब ऋचा को कैंसर हो गया था. इसके बाद स्टोरिज आन लगी कि रिचा की टर्मिनल बीमारी ही उनके तलाक के पीछे का कारण थी. लेकिन संजय के मुताबिक इसके पीछे अलग ही कारण था. 1993 की मूवी मैगज़ीन में संजय दत्त के इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि रिचा के परिवार की वजह से उनका तलाक हुआ था. उन्होंने कहा था, "ये आरोप झूठे हैं, मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं, जो अपनी पत्नी से प्यार करना बंद कर देता है अगर वह अपने बाल खोती है. ये आरोप मुझ पर प्रतिक्रिया देने के लिए लगाए गए हैं. मैंने जिस तरह का प्रोत्साहन ऋचा को दिया, मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा कर सकता था. "


संजय ने एक मैग्जीन में दिए इंटरव्यू के दौरान रखा था अपना पक्ष


संजय ने मैग्जीन में इंटरव्यू में अपना साइड रखते हुए कहा था कि, "ऋचा के साथ मेरी शादी खत्म हो गई. हम फिर से एक साथ नहीं मिल सकते. मुझे ऋचा के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला, लेकिन उसके माता-पिता ने हमारे जीवन को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बहुत हस्तक्षेप किया. संजय ने ऋचा की बहन को भी दोषी ठहराया था और कहा था, "मूल रूप से, यह उसकी (ऋचा) बहन है, जो सारी बातें कर रही है और हमारे बीच बहुत तनाव पैदा हो गया है, इसलिए, यह एक पति और पत्नी के बीच एक समस्या है, यदि कुछ समझौता करना होगा, यह ऋचा और मेरे बीच होना है. वह कौन है जो हस्तक्षेप करना चाहता है? "


ऋचा के साथ संजय के तलाक ने कई जिंगियों पर असर डाला 


ऋचा के साथ संजय के तलाक ने कई जिंगियों पर असर डाला है. हालांकि, समय के साथ, चीजें ठीक हो गईं और अब, संजय अपनी पहली बेटी, त्रिशला दत्त के साथ एक ब्यूटीफुल रिलेशनशिप शेयर करते है. 21 जून, 2020 को, त्रिशला दत्त ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त को फादर्स डे भी विश किया खा, स्टार-बेटी ने संजय के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में  दोनों कैमरे के लिए पोज़ देते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ, त्रिशला ने लिखा था, "हैप्पी फादर्स डे, पापा ड्यूक्स! मैं आपसे हर दिन ज्यादा से ज्यादा प्यार करती हूं! मुझे आपकी याद आती है,भले ही मैं बड़ी हो गई हू. (जो आपको पसंद नहीं है) मैं हमेशा आपकी बच्ची बनी रहूंगी. यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. मान्यता दत्त ने भी इस तस्वीर पर काफी सारी दिल की इमोजी पोस्ट की थी और कमेंट भी किया था.


ये भी पढ़ें


Kaun Banega Crorepati 12 में राहुल रावल ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर शो को किया क्विट, ये था सही जवाब


सैफ अली खान की 'तांडव' पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- जानबूझकर रखे ये सीन, जेल में डालो