'बिग बॉस 14' के फिनाले में केवल 2 हफ्ते ही बचे हैं. शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. घरवालों के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है. वही कुछ ऐसे कंटेस्टेंट है जो फिनाले में अपनी जगह बना सकते हैं.


रुबीना दिलैक





इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रुबीना दिलैक जो अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इस घर में रुबीना दिलैक मजबूत कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल होती है. रुबीना को दर्शक द्वारा काफी प्यार भी मिला है तभी तो वो आज घर में टिकी हुई हैं. बिग बॉस के घर में किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखना हो, घर की जिम्मेदारी उठाना हो या अपनी गलती को मानना हो, सभी में रुबीना आगे रही हैं.


राहुल वैद्य





इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है सिंगर राहुल वैद्य का. घर में राहुल और रुबीना के बीच काफी लड़ाई और बसह देखने को मिलती है. शायर इसी को लेकर दर्शकों का मानना है कि अगर रुबीना को कोई सीधी टक्कर दे सकता है, तो वो राहुल वैद्य हैं.


अभिनव शुक्ला





इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है अभिनव शुक्ला का जो घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के रुप में दिखाई देते हैं. शो के शुरुआत में अभिनव शुक्ला को सभी काफी वीक कंटेस्टेंट कहा जाता था. लेकिन उन्होंने अपने गेम प्लान के जरिए शो में अपनी जगह बनाए रखी.


अली गोनी 





अली गोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि ये बात अलग है शो के शुरुआत में अली गोनी जैस्मिन भसीन को सपोर्ट करने आए थे. लेकिन गेम स्टैटजी के दम पर अपनी अलग जगह बनाई. अली गोनी घर में हर टास्क को काफी अच्छे तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं.