बिग बॉस 14 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें सलमान बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी आने वाली फिल्म 'राधे'  की को स्टार दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा झूमते नज़र आ रहे हैं. ये सभी सितारे सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के गाने 'स्लो मोशन में' ठुमकते लगाते नज़र आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, अर्शी खान के उर्दू बोलने के तरीके का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.


प्रोमो वीडियो में अर्शी खान की उर्दू को देखकर रणदीप काफी तारीफ करते नज़र आते है और उनसे कहते हैं कि वो उर्दू में घर वालों से रणदीप का परिचय करवाएं. जिसके बाद अर्शी जैसे ही उर्दू बोलती है उस पर सलमान और बाकियों की हंसी नहीं रुक पाती है. इस पर चुटकी लेते हुए सलमान ने कहा कि लोग दांत माजते हैं, आप उर्दू के ज़रिए अपना गला मांजती हैं. सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.


इसी के साथ सलमान खान आज के वीकेंड के वार में राखी सावंत पर गुस्सा करते दिखाई देंगे और ये कहते हुए दिखाई देंगे कि, 'लोगों पे लांछन लगाती हो, उनके कैरेक्टर पे सवाल उठाती हो.' मैंने हमेशा सपोर्ट किया, अगर ये एंटरटेनमेंट है तो हमको एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए. अगर आप अपने आपको लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक सकती हो तो आप इस वक्त ये शो छोड़ कर जा सकती हैं. प्लीज दरवाजा खोल दीजिए.'