Nikki Tamboli Supports Pratik Sehajpal: शनिवार को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. इस बार केवल एक ही मुद्दा सबसे ज्यादा गूंज रहा है और वो है प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) का. जिनका गुस्सा है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. पूरे हफ्ते प्रतीक अपने गुस्से के चलते छाए रहे. लिहाजा वीकेंड का वार पूरी तरह से उन्हें ही समर्पित रहा. रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब शो में पहुंचे कुछ खास मेहमान. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), करण पटेल (Karan Patel), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और नेहा भसीन (Neha Bhasin). इस दौरान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) प्रतीक सेहजपाल को सपोर्ट करती दिखाई दीं और इसी वजह से तीखी बहस आपस में मेहमानों की देखने को मिली.
प्रतीक के समर्थन में आईं निक्की तंबोली
निक्की तंबोली बिग बॉस 14 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही थीं. जो अपने चिड़चिड़ेपन, गुस्से और अलहड़ मिजाजी के कारण खूब चर्चा में रहीं. इस सीजन में कुछ वही हाल प्रतीक सेहजपाल का भी देखने को मिल रहा है जो सोलो ही अपना गेम खेल रहे हैं. रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में निक्की तंबोली, करण पटेल, नेहा भसीन और अर्जुन बिजलानी के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. जहां वो प्रतीक को सपोर्ट करती दिखाई दीं. जबकि करण और अर्जुन दोनों ने ही इस बात को माना कि प्रतीक दूसरे कंटेस्टेंट को उकसाता है. जिसके बाद ही बहस शुरू हो जाती है. इस पर निक्की ने प्रतीक का बचाव ये कहते हुए किया कि वो उसका गेम है. तो इसके जवाब में करण और अर्जुन दोनों ही एक साथ बोल पड़े– ‘तो सुने गाली’.
वहीं सिर्फ मेहमानों ने ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी प्रतीक को गुस्सैल बताया और इसी गुस्से और उनके व्यवहार के चलते सलमान खान ने शनिवार को प्रतीक सेहजपाल को खूब लताड़ लगाई थी जिसके बाद प्रतीक को रोते हुए भी देखा गया था.