पिछले 2-3 हफ्तों से बिग बॉस(Bigg Boss) सलमान खान(Salman Khan) हर वीकेंड के वार में रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) की क्लास लगाते आए हैं. उन्हें काफी कुछ कहा गया समझाया गया. लेकिन इस हफ्ते कहानी में ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अब सलमान रुबिना के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं, उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. वीकेंड के वार का एक प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि इस बार का वीकेड काफी धमाकेदार होने वाला है. जिसमे सलमान रुबिना का समर्थन करते हुए अभिनव की क्लास लगा रहे हैं.
दरअसल, जब से सलमान खान ने रुबिना और अभिनव को वीकेंड के वार में उनकी गल्तियों से रुबरु करवाया है तो अभिनव का व्यवहार थोड़ा बदला बदला सा नज़र आ रहा है. बीते हफ्ते अभिनव और रुबिना के बीच किन्ही बातों को लेकर तकरार भी देखी गई थी. जिस पर रुबिना रोती हुईं नज़र भी आई थीं.
सोनाली फोगाट की लगेगी क्लास
सोनाली फोगाट पिछले हफ्ते नॉमिनेट हुई थीं तभी से उनके तेवर भी कुछ बदले बदले हुए से नज़र आए. वो जा जाकर घरवालों से भिड़ती हुईं दिखाई दीं. कभी निक्की तम्बोली केे बिस्तर पर खाना फेंक देना तो कभी अर्शी खान के सिर पर पानी डाल देना. और फिर बिना बात रुबिना दिलैक से भिड़ जाना. यही कारण है कि इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान सोनाली फोगाट को लताड़ते नज़र आने वाले हैं साथ ही वो निक्की तम्बोली पर भी बरसते दिखेंगे.
इस हफ्ते कौन हैं नॉमिनेट
इस हफ्ते सोनाली फोगाट, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, रुबिना दिलैक नॉमिनेटेड सदस्य हैं जिनमें से एक इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएगा. वहीं इस हफ्ते नाराज़ होकर बिग बॉस ने एक सज़ा पूरे घरवालों को दी है जिसके मुताबिक इस सीज़न में आगे कोई भी कैप्टेंसी टास्क या इम्यूनिटी टास्क नहीं होगा. क्योंकि घरवाले टास्क को सीरियस न लेकर रद्द कराने के उद्देश्य से खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः सोने जैसा रंग है तेरा : चमचमाते सुनहरे कफ्तान में नज़र आई Nora Fatehi, हाई हील्स की कीमत उड़ा देगी आपके होश