Bigg Boss 14: Eijaz Khan, Jasmin Bhasin और Pavitra Punia करेंगे घर में वापसी, Jaan Kumar Sanu ने किया इस काम को करने से मना
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस के 14 के कंटेस्टेंस के परिवार के सदस्यों और दोस्तों को उनके साथ एक छोटी बातचीत के लिए घर में एंट्री करते दिखाया जाएगा.
![Bigg Boss 14: Eijaz Khan, Jasmin Bhasin और Pavitra Punia करेंगे घर में वापसी, Jaan Kumar Sanu ने किया इस काम को करने से मना In Bigg Boss house Eijaz Khan, jasmin bhasin and Pavitra Punia will return and Jaan Kumar Sanu refuses to do this job Bigg Boss 14: Eijaz Khan, Jasmin Bhasin और Pavitra Punia करेंगे घर में वापसी, Jaan Kumar Sanu ने किया इस काम को करने से मना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25025644/Bigg-Boss-14-j.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बिग बॉस' के घर में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है साथ ही बिग बॉस भी घरवालों की गेम को पलटते हुए दिखाई देते हैं. बिग बॉस कभी भी कुछ भी कर देते हैं. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में भी ऐसा ही हो रहा है. इस सीजन में बिग के घर में कोई भी अचानक घर में एंट्री लेते दिखाई देता है तो कभी अचानक घर से बेघर होता दिखाई देता है. हाल ही में जैस्मिन भसीन की 'बिग बॉस 14' के घर में एंट्री होने की बात सामने आई थी लेकिन बता दें कि केवल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ही नहीं और भी कई पुराने कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 14' के घर में आने वाले हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन के साथ कई एक्स कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 14' के घर में दुबारा एंट्री करते दिखाई देंगे. इस लिस्ट में एजाज खान और राहुल महाजन का नाम भी शामिल है. 'बिग बॉस 14' के घर में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने वाला है. इस दौरान एजाज खान अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया के साथ घर में वापसी करने वाले हैं. यानी ये बात साफ देखने तो मिलेगी कि बिग बॉस के घर में एक बार फिर से गेम को बदलता हुआ देखा जाएगा.
View this post on Instagram
मेकर्स की माने को जान कुमार सानू को भी इस शो में वापसी आने का ऑफर किया गया था. जिसमें मेकर्स 'बिग बॉस 14' के घर में जान कुमार सानी निक्की तम्बोली को सपोर्ट करें. इस बात को लेकर जान कुमार सानू ने निक्की तम्बोली को सपोर्ट करने से साफ इनकार कर दिया था जिसके चलते जान कुमार सानू बिग बॉस के घर में एंट्री करते हुए नहीं दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)