Bigg Boss 14: पति को याद करके Rakhi Sawant का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, घर के एक्स कंटेस्टेंट ने दिया रिएक्शन
बिग बॉस के घर में राखी सावंत अपने पति को याद करके काफी इमोशनल होती दिखाई दी. एक खास दिन के मौके पर एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था जिस देख बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने अपने रिएक्शन दिए हैं.
बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के साथ अपने प्यार के एंगल को दिखा कर सभी दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. राखी सावंत को बिग बॉस सीजन 14 की एंटरटेनमेंट क्वीन भी कहते हैं. कुछ दिन पहले राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें राखी अपने पति रितेश को याद करके रो पड़ी हैं. राखी सावंत कैमरे के सामने आकर रोते हुए वेलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने पति रितेश की कामना करती दिखाई दी थीं.
View this post on Instagram
राखी सावंत एक कैमरे के सामने आकर ये कहती हुई दिखाई दीं कि, ‘रितेश हमने कभी भी साथ में वेलेंटाइन नहीं मनाया है. हैप्पी वेलेंटाइन डे रितेश मैं सोचती हूं कि तुम मेरी किस्मत हो, लेकिन मैं अब नहीं जानती. उम्मीद है कि हम जल्द साथ मिलेंगे.' इसके बाद राखी एक गाना गाती दिखाई देती हैं ‘एक प्यार का नगमा है' और रोने लगती हैं. इस वीडियो को देख विकास गुप्ता ने रिएक्ट किया है और लिखा, 'भगवान करें आपको वह प्यार मिले, जिसकी आप हकदार हैं.' फिर उसके बाद काम्या पंजाबी लिखती हैं कि, 'विनर चाहे कोई भी बने. बिग बॉस का सीजन 14 जाना जाएगा राखी के नाम से. मुस्कुराता चेहरा और मुस्कुारती आंखें, कहां से ले आती हैं ये इतना एंटरटेनमेंट.'
View this post on Instagram
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी एक और कैप्शन में लिखती हैं कि, ‘राखी जितनी आसानी से हंसाती हैं वैसे ही रुला भी दिया.’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और इस वीडियो को शेयर करने के साथ कलर्स ने लिखा कि, ‘राखी अपने पति रितेश को मिस कर रही हैं क्या उनको भी मिलेगा आज कोई सरप्राइज.’