हर साल की तरह इस बार भी हर कोई रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा. वहीं दर्शकों का इंतजार अब और भी लंबा होने वाला है. शो के निर्माताओं ने पहले इसे सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही टीवी पर प्रसारित करने का फैसला लिया था, लेकिन, सूत्रों के अनुसार इस शो को अब अक्टूबर में प्रसारित किया जाएगा.
14वें सीजन में कौन-कौन से सिलेब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे, इसकी काफी चर्चा है. हालांकि अभी तक ऑफिशल लिस्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन कई सिलेब्रिटीज हैं, जिनका नाम 'बिग बॉस 14' के लिए सामने आ रहा है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है कि 'बिग बॉस 14' में कौन-कौन कंटेस्टेंट इस घर में एंट्री ले सकते हैं और किन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहा है.
सुगंधा मिश्रा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सुगंधा मिश्रा का. सूत्रों के अनुसार सुगंधा मिश्रा इस शो में भाग ले सकती हैं.
पर्ल वी पुरी
बिग बॉस 14 की अनाउंसमेंट के बाद से ही कई ऐसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जो शो में हिस्सा ले सकते हैं. पर्ल वी पुरी भी इस शो में एंट्री कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने एक्टर को शो में आने के लिए 5 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर दिया है.
निशांत मल्कानी
सलमान खान के घर में कैद होने वाले सितारों में अब जी टीवी के सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' स्टार निशांत मलिक का नाम भी शामिल हो गया है. सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में निशांत मलिक अक्षत जिंदल का किरदार निभाते हैं.
जैस्मिन भसीन
बिग बॉस 14 के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है. खबरों की मानें तो नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने बिग बॉस 14 के लिए हां भी कर दी है. जैस्मिन भसीन को नागिन-4 के अलावा दिल तो हैप्पी है जी, दिल से दिल तक और खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था.
मानसी श्रीवास्तव
'बिग बॉस 14' को मजेदार बनाने के लिए एक के बाद एक सितारों को अप्रोच किया जा रहा है. खबरों की माने तो स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी शो 'इश्कबाज' में नजर आ चुकी अदाकारा मानसी श्रीवास्तव 'बिग बॉस 14' के घर का हिस्सा बन सकती हैं.
शांतिप्रिया
बिग बॉस 14 को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच खबर आ रही है कि अपने समय की मशहूर ऐक्ट्रेस शांतिप्रिया को नए सीजन के लिए लॉक किया गया है. शांतिप्रिया ने ऐक्टर अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म 'सौगंध' में काम किया था.
साक्षी चोपड़ा
साक्षी चोपड़ा फेमस सीरियल रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की पोती हैं. खबरों के मुताबिक, साक्षी को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, साक्षी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है.
निया शर्मा
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14 में 'नागिन 4' में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा हिस्सा ले सकती हैं.
पवित्रा पूनिया
ऐक्ट्रेस पवित्र पूनिया को भी 'बिग बॉस 14' के लिए साइन कर लिए जाने की खबरें हैं. एक वक्त पर पारस छाबड़ा के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा 'बिग बॉस 13' में भी शामिल होना चाहती थीं, पर किसी वजह से बात नहीं बनी.
निखिल चिनप्पा
निखिल चिनप्पा वीजे और होस्ट हैं. आपने उन्हें एमटीवी पर देखा होगा. निखिल 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ चुके हैं. उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ 'इंडियाज गॉट टैलेंट 2' भी होस्ट किया था. निखिल एक डीजे भी हैं और सनबर्न फेस्टिवल भी होस्ट कर चुके हैं.