चंडीगढ़ करे आशिकी: आयुष्मान खुराना नहीं थे निर्देशक अभिषेक कपूर की पहली पसंद, सुशांत करने वाले थे लीड रोल
फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे और उनके अपोज़िट होंगी वाणी कपूर. दोनों साथ में पहली फिल्म करने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में हीरो के लिए अभिषेक की पहली पसंद आयुष्मान नहीं बल्कि कोई और थे.
हाल ही में निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. उनकी अगली फिल्म का टाइटल होगा ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’. जिसकी कास्ट भी अब फाइनल हो गई है. फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे और उनके अपोज़िट होंगी वाणी कपूर. दोनों साथ में पहली फिल्म करने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में हीरो के लिए अभिषेक की पहली पसंद आयुष्मान नहीं बल्कि कोई और थे.
सुशांत करने वाले थे लीड रोल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभिषेक कपूर ने पहले सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फिल्म की घोषणा होती या फिल्म शुरु होती उससे पहले ही 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई. वहीं अब इस फिल्म में डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने आयुष्मान खुराना को कास्ट किया है.
पुराना है अभिषेक और सुशांत का साथ
आपको बता दें कि अभिषेक कपूर और सुशांत सिंह राजपूत का साथ काफी पुराना था. सुशांत की पहली फिल्म ‘काई पो चे’ के निर्देशक भी अभिषेक कपूर ही थे. इसके अलावा दोनों की जोड़ी फिल्म केदारनाथ में भी नज़र आई थी. और ये फिल्म भी हिट रही थी. वहीं ये जोड़ी तीसरी बार पानी फिल्म में भी नज़र आने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों के चलते ये प्रोजेक्ट अधूरा ही रह गया. वहीं चंडीगढ़ करे आशिकी के बारे में भी अभिषेक ने सुशांत से बात की थी. औरअगर सब कुछ ठीक रहता तो शायद इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत ही नज़र आते.
एथलीट के किरदार में नज़र आएंगे आयुष्मान
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट का रोल निभाते नज़र आए थे. इसीलिए उन्होंने अपनी फिजिक पर खूब मेहनत की है. फिल्मी की कहानी चंडीगढ़ पर बेस्ड है और आयुष्मान भी चंडीगढ़ के ही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आयुष्मान इस रोल के साथ पूरा इंसाफ करेंगे.
आखिरी बार गुलाबो सिताबो में आए थे नज़र
इससे पहले आयुष्मान खुराना आखिरी बार गुलाबो सिताबो नाम की फिल्म में नज़र आए थे. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. कोरोना के चलते ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई थी.