नवरात्रि और दशहरे का हफ्ता काफी लोगों के लिए बिजी साबित हुआ होगा और कुछ लोगों के पास इस हफ्ते कुछ भी काम करने को नहीं होगा जो उनको काफी बोर भी कर रहा होगा. तो आप ज्यादा सोचिए मत ओटीटी की दुनिया में एंजॉय करने के लिए बहुत कुछ है. कई नई वेब सीरीज़ और फ़िल्में आपके मनोरंजन के लिए हाज़िर हैं.





दर्शकों को अक्टूबर के महीने में ‘मिर्ज़ापुर 2’ सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार था. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे सफल वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को रिलीज कर दिया गया है. अगर आपकी दिलचस्पी क्राइम शोज़ में है तो मिर्ज़ापुर 2 देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर मिर्ज़ापुर में सेट इस क्राइम ड्रामा में पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं.





नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर को मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय भी अच्छी च्वाइस हो सकती है. ये सीरीज़ अंग्रेजी में बनायी गयी है, मगर इसका हिंदी वर्जन भी जारी किया गया है. विक्रम सेठ के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित सीरीज़ आपको 1951 के उस दौर में ले जाती है.





अगर आपका मन कुछ क्राइम ड्रामा देखने का है तो आप ज़ी 5 की पॉइज़न 2 भी देख सकते है. इस सीरीज़ में आफताब शिवदसानी, राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा और राहुल देव ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. ये सीरीज 16 अक्टूबर को रिलीज़ हो चुकी है.





सोनी लिव पर हंसल मेहता की स्कैम 1992 को भी आप देख सकते है. पिछले कुछ अर्से में इतनी तारीफ़ किसी वेब सीरीज़ की नहीं हुई, जितनी स्कैम 1992 को मिल रही है. ये 90 नब्बे के दौर में हुए स्टॉक मार्केट के स्कैम पर आधारित है.