राधिका आप्टे ने कहा- मैंने अपने करियर में कास्टिंग काउच का किया था सामना
राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच पर बात करते हुए एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जिस समय वो इंडस्ट्री में नई थीं उस वक्त कई बार कुछ लोग उन्हें देर रात मिलने के लिए बुलाते थे.
बॉलीवुड पैडमेन गर्ल यानी राधिका आप्टे आज अपना बर्थडे मना रही हैं. राधिका आप्टे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर की बहन का किरदार निभाया था. राधिका आप्टे अलग तरह के रोल और फिल्में कर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी हैं.
राधिका आप्टे साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में उनके बोल्ड लुक को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. राधिका आप्टे उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जो अपने किरदार पर बेबाक राय रखती हैं. अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं, और उनके किरदार को लोगों ने काफी सराहा भी है.
राधिका आप्टे का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे न्यूरोसर्जन हैं. राधिका ने ग्रेजुएशन के दौरान आठ साल तक कथक सीखा था. इसके अलावा वो कॉलेज के दिनों से बतौर थिएटर आर्टिस्ट काम किया करती थीं. राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
View this post on InstagramOranged #beachreading #sun #summer #afteradipinthesea #beachhair #beachtan #bliss ????@rozspeirs
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि जिस समय वो इंडस्ट्री में नई थीं उस वक्त कई बार कुछ लोग उन्हें देर रात मिलने के लिए बुलाते थे. लेकिन तब मैं ऐसे लोगों को साफ इनकार कर देती थी.
राधिका आप्टे ने बताया कि ये ऐसे लोग होते हैं जो पहले तो आपको बुलाते हैं फिर फिल्में दिलाने की बात भी कहते हैं. या फिर आपको बुलाने के लिए ऑडिशन जैसी चीजें कराने के लिए भी कहते हैं. क्योंकि ऐसा मेरे साथ हो चुका हैं. लेकिन मैं ऐसे लोगों से कभी मुलाकात ही नहीं करती थी.
उन्होंने आगे कहा था कि, एक बार ऐसे ही किसी शख्स ने उन्हें कॉल किया और कहा कि यदि आप किसी प्रोड्यूसर से मिलना चाहती हैं तो आपको उसके साथ सोना पड़ेगा. उन्होंने अपने आगे का अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसके अलावा मैंने काफी सारे लोगों के साथ इंडस्ट्री में काम किया लेकिन ऐसी दिक्कतों से फिर सामना नहीं हुआ.