Kapil Sharma के शो में Malaika Arora ने किया था खुलासा, बताया था कैसे किया था Arbaaz Khan को प्रपोज़, देखें वीडियो
Bollywood: भले ही दोनों आज अलग हो चुके हों लेकिन आज भी इनकी लव स्टोरी की चर्चा खूब होती है. दोनों का रिलेशन लगभग 24 सालों तक रहा लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
अरबाज़ खान(Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) भले ही आज अलग हो चुके हों लेकिन आज भी इनकी लव स्टोरी की चर्चा खूब होती है. दोनों का रिलेशन लगभग 24 सालों तक रहा लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. खैर, जो भी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मलाइका ही थी जिन्होंने अरबाज़ खान को आगे बढ़कर खुद शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
बहुत कम लोगों को पता थी ये बात
मलाइका और अरबाज़ दोनों ने ये बात सबसे छिपाई थी और इसके बारे में किसी को नहीं पता था लेकिन जब मलाइका कपिल के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचीं तो कपिल ने इस बात की सच्चाई जाननी चाही. तब मलाइका भी कपिल के मुंह से ये बात सुनकर हैरान रह गई थीं. आखिरकार मलाइका को सब बताना पड़ा और उन्होंने फैंस को बताया कि किस तरह उन्होंने अरबाज़ को मैरिज के लिए प्रपोज़ किया था
ऐड शूट के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
मलाइका ने जब अरबाज़ को प्रपोज़ किया तो उन्होंने हां कहने में ज़रा भी देर नहीं लगाई उन्होंने बस यही कहा कि डेट और टाइम बता देना मैं आ जाऊंगा. वैसे आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात 1993 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी यही से मलाइका अरबाज़ को दिल दे बैठीं और अरबाज़ भी मलाइका को पसंद करने लगे थे. धीर धीरे नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. आखिरकार 1999 में रिश्ते को नाम मिल गया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी मुस्लिम और क्रिश्चियन रीति रिवाज़ से हुई थी. शादी के 4 साल बाद 2002 में मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया. लेकिन शादी के 18 साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं उनका तलाक हो गया आज बेटे अरहान मलाइका के साथ रहते हैं और वो अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.