1 करोड़ जीतने से बस एक कदम पीछे रह गए तेज बहादुर, इस सवाल पर नहीं लिया रिस्क, 50 लाख की रकम से पूरा करेंगे सपना
केबीसी के इस कंटेस्टेंट ने अपनी मेहनत के दम पर हॉट सीट पर जगह बनाई और फिर खेला शानदार खेल जिसके कायल अमिताभ बच्चन भी नज़र आए. एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर तेज बहादुर 50 लाख रुपए जीत गए और फिर बारी आई 1 करोड़ के सवाल की.
![1 करोड़ जीतने से बस एक कदम पीछे रह गए तेज बहादुर, इस सवाल पर नहीं लिया रिस्क, 50 लाख की रकम से पूरा करेंगे सपना In kaun banega crorepati contestant Tej Bahadur singh is just one step behind from winning 1 crore, did not take risk on this question 1 करोड़ जीतने से बस एक कदम पीछे रह गए तेज बहादुर, इस सवाल पर नहीं लिया रिस्क, 50 लाख की रकम से पूरा करेंगे सपना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/07101340/kbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति कई लोगों के सपनों के साकार करता जा रहा है और इस कड़ी में अब तेज बहादुर सिंह. जिनके सपनों को अब एक नई उड़ान मिल सकेगी. जिसमें उनका साथ तीन चीज़ों ने दिया. केबीसी, तेज बहादुर की किस्मत और सबसे ज्यादा उनका वो ज्ञान जो उन्होंने कड़ी मेहनत और तजुर्बे से हासिल किया. आज वहीं ज्ञान और तजुर्बा उनके काम आया. कमी बस इतनी सी रह गई कि तेज बहादुर 1 करोड़ जीतने से बस एक कदम पीछे रह गए.
50 लाख की जीती रकम
केबीसी के इस कंटेस्टेंट ने अपनी मेहनत के दम पर हॉट सीट पर जगह बनाई और फिर खेला शानदार खेल जिसके कायल अमिताभ बच्चन भी नज़र आए. एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर तेज बहादुर 50 लाख रुपए जीत गए और फिर बारी आई 1 करोड़ के सवाल की.
View this post on Instagram
1 करोड़ के सवाल पर नहीं लिया रिस्क
सबसे पहले आपको बताते है 1 करोड़ रुपयों के लिए पूछा गया सवाल आखिर था क्या -
सवाल था - 1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबध इनमें से किस रेजिमेंट से था?
चूंकि रककम काफी बड़ी थी इसलिए सवाल भी मुश्किल ही होना था. लिहाज़ा तेज इस प्रश्न के जवाब को लेकर श्योर नहीं थे. लिहाज़ा उन्होंने इसका जवाब ना देना ही ठीक समझा और खेल को क्विट करने का फैसला लिया. जिसके बाद बिग बी ने तेज बहादुर को 50 लाख का चेक थमा दिया. इस सवाल का जबाव भी उन्होंने बताया जो 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री.
जीतते तो KBC 12 के होते चौथे करोड़पति
अगर इस प्रश्न का जवाब तेज बहादुर दे देते और वो सही होता तो तेज केबीसी 12 के चौथे करोड़पति होते. इससे पहले तीन महिलाएं करोडपति बन चुकी हैं. नाजिया नसीम, मोहिता कुमार और अनुपा दास 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इस गेम को जीत चुकी हैं. हालांकि तीनों 7 करोड़ के सवाल का जवाब ना दे सकीं. वहीं अब तेज इस रकम से अपने अधूरे सपने को पूरा करेंगे. पिता की नौकरी जाने के बाद घर की हर छोटी बड़ी जिम्मेदारी तेज ही संभाल रहे हैं लेकिन वो नहीं चाहते कि किसी भी वजह से उनकी पढ़ाई अधूरी रहे. अब इतनी बड़ी रकम से उनका हर सपना पूरा हो सकेगा.
ये भी पढ़ें ः दिलजीत दोसांझ की कंगना को नसीहत- ‘कर्म ठीक करने हैं तो पंजाब की मांओं से मांग ले माफी’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)