मुंबई में एक और अभिनेता ने की खुदकुशी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल में काम कर चुके थे समीर
घटना बुधवार शाम को सामने आई जब बिल्डिंग का वॉचमैन किसी काम से बिल्डिंग के दूसरे विंग यानी के 'अ' विंग के पास गया था. तब खिड़की से देखने पर वॉचमैन ने समीर का शव पंखे से लटका पाया.
44 साल के समीर शर्मा ने अपने मलाड पशिम स्तिथ घर मे पंखे से फांसी लगाकर की खुदकुशी. समीर 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. घर से नही मिला कोई सुसाइड नोट. मलाड पुलिस ने मामले में ADR दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली स्तिथ शताब्दी अस्पताल में भेज दिया है.
बुधवार की रात एक्टर और मॉडल समीर शर्मा का शव उनके मलाड स्तिथ घर मे मिलने से हड़कम मच गया. कई जाने सेरिअल्स और पिचरो में काम कर चुके समीर शर्मा का शव उनके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला. घटना बुधवार शाम को सामने आई जब बिल्डिंग का वॉचमैन किसी काम से बिल्डिंग के दूसरे विंग यानी के 'अ' विंग के पास गया था. तब खिड़की से देखने पर वॉचमैन ने समीर का शव पंखे से लटका पाया. समीर मलाड पशिम के नेहा हाउसिंग सोसाइटी के 'बी' विंग के पहले मंजिल पर रूम नंबर 102 में रहते थे.
समीर का शव सबसे पहले देखने वाले वॉचमैन से हमारी संवादाता रेणु चौधरी ने बात की. ये वही वॉचमैन है जिसने सबसे पहले पुलिस को इस बात की जा जानकारी दी. समीर जिस बिल्डिंग में रहते है उसके सेक्रिट्री का कहना है कि करीब एक साल पहले ही यहां रहने आए थे. समीर अकेले ही यहां रहते थे. बिल्डिंग के सेक्रिट्री का कहना है कि उन्हें पता भी नही था के वो एक्टर और मॉडल है.
समीर सुसाइड केस की जानकारी वॉचमैन और बिल्डिंग के लोगो ने मलाड पुलिस को ढ़ी. मलाड पुलिस ने समीर के घर की तलाशी की है. लेकिन उन्हें अब तक कोई सुसाइड नोट नही मिला है. समीर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये भी अब तक पता नही चल पाया है. समीर घर मे अकेले ही रहते थे उनके परिवार से भी मलाड पुलिस संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. फिलहाल समीर के शव को कांदिवली से शताब्दी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.