Rubina Dilaik की इस सादगी से आपको 'इश्क' हो जाएगा, अनारकली सूट में लगीं बेहद खूबसूरत
Rubina Dilaik Ishq : टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने के बाद अब बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) म्यूज़िक एल्बम और फिल्मों की तरफ भी रुख कर रही हैं.
Rubina Dilaik Ishq : टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने के बाद अब बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) म्यूज़िक एल्बम और फिल्मों की तरफ भी रुख कर रही हैं. रुबीन का आज एक गाना आज रिलीज़ हुआ है जिसके बोल हैं 'इश्क'. इस गाने को पंजाबी सिंगर सारथी ने गाया और वही रुबीना दिलैक के साथ लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने गाने का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमे वो बहुत प्यारी लग रही हैं.हमेशा अपने ग्लैमर और एटीट्यूड की वजह से चर्चा में रहने वाली रुबीना इन फोटोज़ में अपनी सादगी से लोगों को दीवाना बना रही हैं.
एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें उन्होंने लाइट पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है जिस पर यैलो और पर्पल कलर के फूल बने हुए हैं. इन फोटोज़ में एक्ट्रेस एकदम रामकुमारी की तरह झूले पर बैठकर पोज़ दे रही हैं. फोटोज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप लोगों से इश्क के बारे में सुनने का इंतज़ार कर रही हूं.' देखें तस्वीरें.
View this post on Instagram
रुबीना ने की ब्रेकअप पर खुलकर बात...
हाल ही में गाने के प्रमोशन के दौरान रुबीना ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की.इंटटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा 'जब धक्का लगता है तो लगता है कि अब बस अब हो गया अब नहीं चाहिए कुछ और...और उसपर भरोसा कर पाना और भी डरावना था. मैं हिम्मत नहीं जुटा पाती थी बाहर किसी और के साथ डेट पर जाने के लिए. मुझे लगता था अब बस हो गया मुझे नहीं चाहिए ये. इससे बाहर निकलने में मुझे एक साल लग गया था.'
ये भी पढ़ें : Bharti और Harsh पर भी चढ़ा Pushpa का रंग, 'ओ अंटावा' पर Samantha की तरह पति को रिझाते हुए किया डांस
View this post on Instagram