Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ‘पोपटलाल’ के घर दिखी सजी धजी एक लड़की! क्या चुपके चुपके हो गई शादी?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की बालकनी में भिड़े ने एक लड़की को देखा तो हैरान रह गया. और अब ये ख़बर आग की तरह पूरी गोकुलधाम सोसायटी में फैल चुकी है.

अरे ये क्या...पोपटलाल के घर लड़की…! ये हम क्या देख रहे हैं. क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पोपटलाल ने शादी कर ली है? वो भी चुपके चुपके! हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा और शायद आपको भी हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन ये सच है. पोपटलाल की बालकनी में भिड़े ने एक लड़की को देखा तो हैरान रह गया. और अब ये ख़बर आग की तरह पूरी गोकुलधाम सोसायटी में फैल चुकी है.
हंगामेदार होगा आने वाला एपिसोड
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का आने वाला एपिसोड खूब हंगामेदार होने वाला है. और गोकुलधाम सोसायटी में मचने वाला है कोई हड़कंप. क्योंकि सभी को लगता है कि पोपटलाल ने शादी कर ली है. वो भी बिना किसी को बताए. भिड़े ने जो देखा वो सभी को बता दिया और ये सुनने के बाद माधवी, सोढ़ी परिवार और जेठालाल हर कोई दंग रह गया है. सोनी सब टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई गई है. और इसी से पता चलता है कि पोपट के घर कोई लड़की है. पहले आप भी देखिए ये वीडियो.
View this post on Instagram
ये लड़की सजी धजी हुई, हाथों में मेहंदी लगाए हुए बिल्कुल दुल्हन की तरह नज़र आ रही है. इसीलिए लोगों का शक और भी पुख्ता हो रहा है कि हो ना हो ये पोपटलाल की दुल्हनिया ही है. खैर, जो भी एक बात तो तय है कि शादी हो या न हो एपिसोड में हंगामा खूब होगा और दर्शक हंसते हंसते फिर से लोटपोट हो जाएंगे,
पिछले एपिसोड में मना था नए साल का जश्न
वहीं बीते हफ्ते की बात करें तो शो में नए साल का जश्न मनाया गया और वो भी हर साल की तरह बिल्कुल अलग अंदाज़ में. इस बार खास ये था कि न्यू ईयर पार्टी का पूरा इंतज़ाम बापूजी ने किया था. वो भी खूब शानदार. ये तो थी बीते हफ्ते की बात अब नज़र रहेगी आने वाले हफ्ते पर. जिसमें हंसी के ठहाके खूब गूंजेंगे.
ये भी पढ़े ः Happy Birthday Bipasha Basu: 42 साल की हुईं बिपाशा बासु, कास्टिंग काउच का भी करना पड़ा था सामना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

