Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल से नाराज़ हुईं बबीता जी,अय्यर ने धक्के देकर घर से निकाला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Bollywood: जेठालाल भूलकर भी ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे बबीता जी नाराज़ हों या फिर उनसे रूठ जाएं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि वो जेठालाल से न केवल नाराज़ हैं बल्कि इतनी ख़फा हैं कि उन्होंने उनका लाया तोहफा तक फेंक दिया और उन्हें घर से चले जाने की बात तक कह दी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल से नाराज़ हुईं बबीता जी,अय्यर ने धक्के देकर घर से निकाला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Babita ji is very angry with Jethalal, you will be shocked to know the reason Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल से नाराज़ हुईं बबीता जी,अय्यर ने धक्के देकर घर से निकाला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09201814/28-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 12 सालों से चल रहा है और बीते 12 सालों से ही जेठालाल(Jethalal) के मन में बबीता जी(Babita Ji) बसी हैं. हालांकि कभी भी वो ये बात कह नहीं पाते लेकिन उनके मन में बबीता जी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर जरुर है. इसीलिए वो भूलकर भी ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे बबीता जी नाराज़ हों या फिर उनसे रूठ जाएं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि वो जेठालाल से न केवल नाराज़ हैं बल्कि इतनी ख़फा हैं कि उन्होंने उनका लाया तोहफा तक फेंक दिया और उन्हें घर से चले जाने की बात तक कह दी.
अय्यर ने जेठालाल को निकाला घर से
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल की किसी बात से बबीता जी नाराज़ हैं और वो उन्हें घर से चले जाने के लिए कहती हैं. जिसके बाद धीरे धीरे उदास मन से जेठालाल घर से जाते हैं लेकिन इसी दौरान अय्यर उन्हें धक्के मारकर घर से निकाल देते हैं और दरवाज़े बंद कर देते हैं. वहीं घर की खिड़की से कम्पाउंड में जेठाला के फूलों के गुलदस्ते को भी फेंक देते हैं.
टैब न मिलने से हुए नाराज़
बबीता जी जेठालाल से नाराज़ क्यों हैं ये तो प्रोमो वीडियो में नहीं दिखाया गया है. लेकिन पिछले एपिसोड में बताया गया था कि अय्यर अपने ऑफिस के लिए किसी खास ब्रांड के 100 टैब का ऑर्डर जेठालाल को देते हैं जो उन्हें किसी भी कीमत पर जल्द से जल्द चाहिए. लेकिन वो टैब गडा इलेक्ट्रोनिक्स में नहीं है. वहीं नए टैब के ऑर्डर के लिए काफी पैसा चाहिए जिसके लिए वसूली नहीं हो पा रही है. ऐसे में जेठालाल वो ऑर्डर पूरा नहीं कर पा रहे हैं. शायद बबीता जी इसी बात से नारज़ हैं. और नाराज़ होकर उन्होंने उन्हें घर से भी निकाल दिया है जिससे जेठालाल काफी दुखी हो गए है. अब देखने में मज़ा आएगा कि वो अपने दिल के बेहद करीब बबीता जी को मनाने में कामयाब होंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें : Rajiv Kapoor Death: कपूर खानदार पर टूटा दुखों का पहाड़, ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)