तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल(Jethalal) बबीता जी को कितना पसंद करते हैं ये तो हर कोई जानता है जब भी उनके सामने बबीता जी(Babita Ji) आ जाती हैं तो मानो जेठालाल की दुनिया ही रुक जाती है. लेकिन बबीता जी की खूबसूरती के कायल जेठालाल(Jethalal) करें भी तो क्या आखिरकार मन मारकर दिल की बात हमेशा दिल में ही जो रखनी पड़ती है. लेकिन इस बार जेठालाल ने हिम्मत करके बबीता जी के सामने इज़हार ए इश्क कर ही दिया है. 


जेठालाल ने कहा बबीता जी को आई लव यू


दरअसल, आने वाले एपिसोड में बबीता जी जेठालाल के घर में नज़र आएंगी. और इसी दौरान जेठालाल बबीता जी को आई लव यू कहते हैं. लेकिन हैरीना की बात ये है कि इस बात को सुनकर बबीता जी किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं देती न तो गुस्से का और न ही आश्चर्य का. लेकिन जेठालाल की ये बात बापूजी जररु सुन लेते हैं और फिर गुस्से में आकर उठा लेते हैं छड़ी.  


 


बापूजी गुस्से से हुए आग बबूला


जेठालाल जब बबीता जी को दिल की बात कहते हैं तो उनके बापूजी या चंपकलाल गड़ा उनकी बात को सुन लेते हैं और गुस्से में आकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. लेकिन इसके बावजूद बबीता जी और जेठालाल ऐसा दिखाते हैं जैसे उन्होंने कुछ कहा ही न हो. खैर, जो भी हो लेकिन दया इस वक्त घर में मौजूद नहीं है और उनके पीछे से जेठालाल का ये रूप किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. तो क्या वाकई वो बबीता जी को प्रपोज़ करने वाले हैं और अगर ये सच है तो वाकई गोकुलधाम सोसायटी में कोई बड़ा हंगामा जरुर होगा ही होगा. लेकिन फैंस के चेहरों पर गूंजेगी केवल हंसी क्योंकि जब जब जेठालाल की परेशानी बढ़ती है तो दर्शक खूब गुदगुदाते हैं. और इस बार क्या धमाल मचने वाला है ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. 


ये भी पढ़ें ः Salman Khan ने जब Katrina Kaif को ग़ुस्से में कहा- बेवक़ूफ़ बना रही हो!