तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में पिछले ढाई सालों से एक अहम किरदार नज़र नहीं आ रहा है वो है दयाबेन(Dayaben). वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं और अब तक उनकी वापसी शो में नहीं हुई है. इसका कारण है कि वो ये वक्त पूरी तरह से अपनी बेटी को देना चाहती हैं. लेकिन एक किरदार और ऐसा है जो पिछले काफी समय से इस कॉमेडी शो में नज़र नहीं आया है. वो किरदार है रीटा रिपोर्टर(Rita Reporter) का जो ठीक जेठालाल के घर के नीचे रहती हैं. 


प्रिया आहूजा निभाती हैं रीटा रिपोर्टर का रोल



source - instagram

सब टीवी के इस बहुचर्चित शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार प्रिया आहूजा(Priya Ahuja निभाती रही हैं. और ये भी शो का अहम कैरेक्टर रहा है. प्रिया आहूजा भी 2019 में एक बेटे की मां बनी हैं. और तभी से वो भी इस शो से नदारद हैं. यानि दिशा वकानी की तरह ही वो भी मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं और फिलहाल अपने बेटे का पूरा ध्यान रख रही हैं. लेकिन प्रिया आहूजा से जुड़ी एक और खास बात आप पक्का नहीं जानते होंगे?


क्या है वो खास बात?


ये बात प्रिया आहूजा की शादी से जुड़ी है. इस अभिनेत्री ने जिनसे शादी की है वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं. जिनका नाम है मालव राजदा. जी हां..यहां तक कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी शो के सेट से ही हुई थी. 2008 में जब इस शो की शुरुआत हुई तो प्रिया आहूजा इसका हिस्सा बनीं. धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए और 2011 में दोनों ने शादी भी कर ली थी. वहीं शादी के तकरीबन 8 साल बाद प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया था. 



source - instagram

गोली संग तस्वीर हो रही है वायरल 


वहीं इन दिनों प्रिया आहूजा और गोली की तस्वीर वायरल हो रही है. भले ही शो से प्रिया आहूजा दूर हों लेकिन अक्सर वो इस शो की बाकी कास्ट से मिलती रहती हैं. और हाल ही में उन्होंने गोली का किरदार निभा रहे कुश शाह से भी मुलाकात की. और तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. 


ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल किए पूरे, लोगों ने जमकर दिया अपना रिएक्शन