अक्षय कुमार(Akshay Kumar) कहीं मौजूद हो और वहां मस्ती न हो ऐसा होना नामुमकिन है. वहीं अगर बात द कपिल शर्मा शो की हो तो फिर तो धमाल होना बनता ही है. क्योंकि वहां अक्षय के साथ होते हैं कपिल शर्मा(Kapil Sharma) भी जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर खुद ही इतना कमाल का है. वहीं हाउसफुल 4(Housefull 4) के प्रमोशन के लिए भी अक्षय कुमार कपिल के शो में पहुंचे थे और तब कपिल ने प्रोडक्शन टीम से केलों को लेकर सवाल पूछा था. तो कपिल की तरफ से ऐसा जवाब मिला जिसे सुनेंगे तो हंसते हंसते बेहाल हो जाएंगे.
क्यों रखते हो सेट पर खराब केले - कपिल
जैसे ही अक्षय ने शो में एंट्री ली तो वहीं से उनकी मस्ती का डोज़ शुरु हो गया. उन्होंने आते ही कपिल की क्लास लेनी शुरु कर दी. सबसे पहले जो सवाल किया वो उनके लेट उठने की आदत को लेकर था जिस पर उन्होंने कपिल की खूब खिंचाई की. फिर बाद में हाउसफुल 4 की पूरी टीम सेट पर आती है. जिसके बाद उनकी नज़र पड़ती है सेंटर टेबल पर रखे केलों पर जिसे हाथ में लेकर अक्षय खूब मज़ाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि सेट पर क्यों गले हुए केले रखते हो. वो प्रोडक्शन से सवाल पूछते हैं लेकिन जवाब मिलता है कपिल से वो भी काफी मजेदार. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो.
सेट पर पहुंची थी पूरी टीम
हाउसफुल 4 में अक्षय के साथ साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख और राणा दग्गुबाती जैसे सितारे थे, वहीं शो में प्रमोशन के लिए चंकी पांडे, बॉबी और रितेश पहुंचे थे. जिसके बाद सेट पर खूब धमाल हुआ था. सभी ने एक दूसरे की खूब टांग खींची थी. वहीं ऑडियंस ने भी अपने फेवरेट स्टार्स के साथ सवाल जवाब के दौरान ऐसे प्रश्न पूछे कि हर किसी का हसंते हसंते बुरा हाल हो गया.
ये भी पढ़ेंः Farhan Akhtar ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी Akira को दी जन्मदिन की बधाई