Kapil Sharma Teases Krushna Abhishek taking name of Govinda: एक वक्त था जब कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा गोविंदा के बीच रिश्ते प्यार भरे हुआ करते थे. लेकिन हर परिवार में कभी ना कभी कुछ मतभेद हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस परिवार में भी चल रहा है. काफी समय से मामा – भांजे में तकरार देखने को मिल रही है. यही कारण है कि जब भी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में गोविंदा (Govinda) आते हैं तो कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) उस एपिसोड से दूरी बना लेते हैं. लेकिन कपिल के शो में नजर आने वाले कृष्णा के बाकी साथी कलाकार इस मुद्दे पर कृष्णा की चुटकी लेना नहीं भूलते. और अब तो कपिल शर्मा ने भी ले लिए है कृष्णा अभिषेक के मजे. कैसे? चलिए बताते हैं आपको.


हाल ही में द कपिल शर्मा शो के सेट पर तापसी पन्नू पहुंचीं तो सेट पर हमेशा की तरह खूब मस्ती हुई वहीं कृष्णा अभिषेक इस दौरान नालासोपारा की सपना के गेटअप में पहुंचीं थी सेट पर पहुंचकर सपना कहती हैं – मैंने कल ही सांड की आंख देखी , लेकिन जब सांड ने मेरी आंख देखी ना तो मैं बहुत डर गई. इस पर बीच में ही कपिल शर्मा उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि इसे तो मामा भी आंखें दिखा जाता है. वहीं कृष्णा इस बात को सुन एक बार तो झिझक जाते हैं लेकिन अगले ही पल वो बड़ी ही चालाकी से इस बात को कवर कर लेते है. वो कहते हैं – मैंने मामा की भी आंखे देखी है. चंकी पांडे था ना उसमे. बहुत अच्छी पिक्चर थी वो. बहुत मजा आया. 


गोविंदा और कृष्णा में बढ़ चुका है झगड़ा
गोविंदा और कृष्णा में किस बात को लेकर विवाद शुरु हुआ इसके बार में किसी को भी ठीक ठीक नहीं पता है. लेकिन छोटी सी दरार अब काफी बड़ी खाई बन चुकी है. दोनों के रिश्ते पहले से ज्यादा खराब हो चुके है. कृष्णा अब वहां से दूरी ही बना लेते हैं जहां गोविंदा होते हैं. हाल ही में जब गोविंदा द कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो कृष्णा ने उस एपिसोड में आने से मना कर दिया था. खैर, ये दो परिवार के बीच की बात है लेकिन इसका मजाक अक्सर कृष्णा के साथी कलाकार उड़ाते रहते हैं.


ये भी पढ़ेंः


चेहरे को टोपी से छिपाए Deepika Padukone के साथ कौन है ये शख्स, क्या आप पहचान पाए?