शादी के बाद जब पहली बार प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं तो खूब मस्ती खूब धमाल हुआ था. इस दौरान प्रियंका से शादी को लेकर सबसे ज्यादा बात की गई. लेकिन पासा तब पलट गया जब प्रियंका चोपड़ा ने शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा एक मुश्किल सवाल कपिल शर्मा से पूछ डाला और कपिल शर्मा उसका उत्तर देते उससे पहले ही उनकी मम्मी ने इसका जवाब दे दिया और कपिल समेत हर किसी की बोलती बंद कर दी.
ये कठिन सवाल पूछकर प्रियंका ने बढ़ाई कपिल की परेशानी
शो पर गेस्ट बनकर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा से पूछा था कि अगर एक ही समय में आपको आपकी मम्मी और पत्नी गिन्नी दोनों ही बुलाती हैं. तो आप पहले किसके पास जाएंगे. इस पर कपिल पहले तो थोड़े हिचकिचाए और कहा कि उनकी मम्मी और पत्नी कभी अलग रहती ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने तो गैंग बना रखा है. लेकिन इससे पहले कि कपिल कुछ और कहते उनकी मम्मी ने कह डाला कि कपिल पहले बीवी के पास जाएगा फिर मम्मी के पास आएगा. बस उनका ये जवाब सुनकर सेट पर हर कोई हंसने लगा और किसी की भी आगे कुछ कहने की हिम्मत ही नहीं हुई.
कपिल हुए अपनी मम्मी का जवाब सुनकर हैरान
वहीं इसके बाद प्रियंका ने एक और सवाल पूछ डाला उन्होंने कहा कि कभी सास बहू में झगड़ा हो जाए तो पहले किसके पास जाकर मनाओगे. इस पर भी उनकी मम्मी ने तपाक से जवाब दिया कि वो पहले बीवी के पास जाएगा. इस पर भी सब खिलखिलाकर हंसने लगे. वहीं कपिल ने अपनी मम्मी के जवाबों पर खूब हैरानी जताई. वो अपने फनी अंदाज में कहते हैं कि शादी के बाद उनकी मां ही बदल गई हैं. वहीं इसके अलावा भी सेट पर खूब मस्ती हुई.
ये भी पढेंः Tejas First Look: एयरफोर्स ऑफिस बनीं कंगना रनौत, बर्थडे पर रिलीज हुआ तेजस का फर्स्ट लुक