The Kapil Sharma Show: जब चाइनीज़ गर्ल बनकर स्टेज पर पहुंची सपना, ज़बरदस्त मसाज के दिए ऑफर
Bollywood: शो पर मस्ती धमाल तब खूब हुआ जब सपना ने खोला था चाइनीज़ ब्यूटी पार्लर और हद तो तब हो गई जो शो पर पहुंचे मेहमानों को सपना ने जबरदस्त मसाज के ऑफर दिए.
![The Kapil Sharma Show: जब चाइनीज़ गर्ल बनकर स्टेज पर पहुंची सपना, ज़बरदस्त मसाज के दिए ऑफर In The kapil sharma show Sapna reached the stage by becoming a Chinese girl, opened a chinese parlour The Kapil Sharma Show: जब चाइनीज़ गर्ल बनकर स्टेज पर पहुंची सपना, ज़बरदस्त मसाज के दिए ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/25224536/the-kapil-sharma-show.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में सपना का किरदार हर किसी को पसंद आता है और खूब भाता है. कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) जब भी सपना बनकर शो में पहुंचते हैं तो खूब मस्ती और खूब धमाल होता है. ऐसा ही मस्ती धमाल तब भी हुआ था जब सपना ने खोला था चाइनीज़ ब्यूटी पार्लर और हद तो तब हो गई जो शो पर पहुंचे मेहमानों को सपना ने जबरदस्त मसाज के ऑफर दिए. इस एपिसोड में बतौर गेस्ट राजकुमार राव(Rajkumar Rao), मौनी रॉय(Mouni Roy) और बोमन ईरानी पहुंचे थे.
सपना का चाइनीज़ ब्यूटी पार्लर
शो के इस एपिसोड में राजकुमार राव और मौनी रॉय अपनी फिल्म मेड इन चाइना की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. लिहाज़ा सपना ने भी खोल दिया चाइनीज़ ब्यूटी पार्लर और खुद भी चाइनीज़ गर्ल के गेटअप में आ पहुंचीं सेट पर. उन्हें देख यूं तो हर किसी को हंसी आ गई लेकिन कपिल ने सपना की काफी टांग खींची. फिर बारी आई सपना के फेमस मसाज की. सबसे पहले उन्होने बोमन ईरानी को ओंग पोंग पी मसाज ऑफर की जिसकी खासियत सुनकर उनका हंसते हंसते बुरा हाल हो गया.
मौनी और राजकुमार के लिए भी थी स्पेशल मसाज
जब मौनी रॉय और राजकुमार राव ने अपनी अपनी मसाज ऑफर के बारे में सुना तो हंसते हंसते उन्होंने पेट ही पकड़ लिया. सपना ने राजकुुमार राव को रागिनी एमएमएस मसाज तो वहीं मौनी रॉय को नागिन मसाज की खासियत बताई. हालांकि दोनों ने ही इस मसाज से काम पकड़ लिए. वैसे आपको बता दें कि फिलहाल हंसी की ये महफिल यानि कि द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर चल रहा है. हालांकि जल्द ही इसके वापसी की भी तैयारी चल रही है. लेकिन शो दोबारा ऑन एयर कब होगा इस बारे में अभी कुछ भी रिवील नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बेटी Esha Deol के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे Dharmendra, आज तक साथ बैठकर नहीं देखी ईशा की कोई फिल्म![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)