वीडियो में इरफान खान खा रहे हैं गोल-गप्पे, पिता की याद में बेटे ने किया शेयर
इरफान ने बुधवार को 54 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उन्हें इस सप्ताह के शुरू में कोलन संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इरफान खान के बेटे बाबिल ने दिवंगत अभिनेता का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब आप लंबे समय तक डाइट पर रहते हैं और फिर शूटिंग भी खत्म हो जाती है तो आप पानी पुरी खा सकते हैं."
View this post on InstagramWhen you’re on diet for so long and then the shoot ends and you can have pani puri.
इरफान ने बुधवार को 54 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उन्हें इस सप्ताह के शुरू में कोलन संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बाबिल और अयान को छोड़ गए हैं.
अपने पिता की मृत्यु के बाद बाबिल ने संवेदनाएं भेजने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था.
उन्होंने लिखा था, "मैं उन सभी संवेदनाओं के लिए गहराई से आभारी हूं जो आप सभी अच्छे दोस्त मेरे लिए डाल रहे हैं. हालांकि, मुझे आशा है कि आप समझते होंगे कि अभी मैं जवाब देने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मेरी शब्द खो रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मैं आप में से हर किसी को जबाव दूंगा लेकिन अभी नहीं. बहुत बहुत धन्यवाद! मैं आप सभी से प्यार करता हूं."
30 साल से भी ज्यादा वक्त से कला की सेवा करने वाले इरफान खान ने अपने करियर में सीरियल से लेकर फिल्मों में काम. उन्होंने अपनी कला का जौहर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में ही दिखाया. अपनी शुरुआती फिल्में 'हासिल' और 'मकबूल' से अपनी हाल की फिल्में- 'लंच बॉक्स' और 'अंग्रेजी मीडियम' में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी का नमूना पेश किया. आज इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन कला के क्षेत्र में उनका नाम हमेशा रोशन रहेगा.
यहां पढ़ें
राजनीति में आने को लेकर अरुण गोविल क्या कहा, 'मुझे लंबे समय से ऑफर हैं, मगर...'