वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' में दिखेगा रसिका दुग्गल का अलग अंदाज़, अपने किरदार से जुड़ी बताई ये बातें
वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' में रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया था और इस बार सीजन 2 में वो कुछ अलग अंदाज़ में एंट्री करने वाली है.
![वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' में दिखेगा रसिका दुग्गल का अलग अंदाज़, अपने किरदार से जुड़ी बताई ये बातें In the web series 'Mirzapur 2', Rasika Duggal will be seen in a different way, told these things related to her character वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' में दिखेगा रसिका दुग्गल का अलग अंदाज़, अपने किरदार से जुड़ी बताई ये बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14224328/Mirzapur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रसिका दुग्गल फिल्म लूटकेस के बाद जल्द ही वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ में दिखने वाली है. रसिका दुग्गुल ने ‘मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाते हुए नजर आई थी. रसिका दुग्गल ने यूं तो अपनी अदाकारी से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
मगर डिजिटल प्लेटफार्म और टीवी शोज में भी उन्होंने खुद को कामयाब बनाया है. मिर्जापुर और हामिद जैसी फिल्मों और सीरीजों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी रसिका ने बताया कि सम्मानजनक निर्देशक, सहकलाकार, निर्माता जो किसी परियोजना की रचनात्मक जरूरतों को समझते हैं.
रसिका दुग्गल के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में पड़े हैं. हाल ही में रसिका दुग्गल की फिल्म ओटीटी पर ‘लूटकेस’ रिलीज हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान रसिका ने मिर्जापुर 2 को लेकर भी कई खुलासे किए है उन्होंने कहा कि, 'मिर्जापुर 2' में बीना त्रिपाठी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. वो मिर्जापुर 2 के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं.
रसिका दुग्गल आगे कहती है कि, जिन्होंने सीजन 1 देखा है, उन्हें सीजन 2 भी बहुत पसंद आएगा. इसमें नये कैरेक्टर्स लिखे गए हैं और बहुत अच्छे एक्टर इसे निभा रहे हैं. बीना त्रिपाठी का एक अलग एंगल सीजन 2 में दिखेगा. सीजन 1 में उस कैरेक्टर के साथ बहुत कुछ हुआ है, तो उस चीज का प्रभाव भी कैरेक्टर पर पड़ेगा. इसलिए कह सकते हैं कि बीना त्रिपाठी का अलग एंगल दिखेगा. बीना त्रिपाठी का किरदार उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा है. तब तक लोगों ने मुझे ऐसे अवतार में नहीं देखा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)