साल 2020 में Richa chaddha बनी Ali Fazal की इमोशनल सपोर्ट, अली ने कहा- ‘इसने मुझे सहारा दिया’
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अली फजल ने ऋचा चड्ढा को लेकर कहा कि साल 2020 में मां के जाने के बाद उन्हें उनसे बड़ा सहारा मिला है.
बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) हाल ही में वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ (Mirzapur 2) में नजर आए थे. अली फजल के किरदार को हर किसी ने पसंद किया. पिछले साल अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड के कारण दोनों को अपनी शादी टालनी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दोनों इस साल शादी करेंगे. इसी बीच अली फजल ने ऋचा चड्ढा से अपने इमोशनल रिलेशन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बाद की जिसमें उन्होंने बताया की उनकी मां जाने के बाद ऋचा चड्ढा से उनका इमोशनल सपोर्ट मिला.
View this post on Instagram
आपको बता दें, अली फजल की मां की मौत 18 जून, 2020 को हुई थी. अली फजल ने इंटरव्यू में बताया कि, 'साल 2020 में सबसे बड़ा दुख मुझे अपनी मां को खोने का है. मैं इस दुख को बया भी नहीं कर सकता. लेकिन मेरे पास इन सब को झेलने की सबसे बड़ी ताकत थी और वो थी ऋचा चड्ढा जो मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम भी था. ऋचा ने मुझे सहारा दिया. वो मेरे लिए एक धरोहर की तरह है.'
View this post on Instagram
इसी के साथ अली ने अपने रिलेशन को लेकर भी खुलकर बात की उन्होंने बताया कि, ‘दम दोनों के शौक काफी मिलते हैं. हम दोनों का सोच भी काफी मिलती है.’ आपको बता दें, अली फजल ने ऋचा को तीन महीने बाद शादी के लिए प्रपोज किया था. ऋचा ने भी बताया था कि ‘अली ने जब मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था उसके बाद 10 मिनट के लिए आंखें ही बंद कर ली थीं.’