बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2020 में कई बॉलीवुड स्टार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं लॉकडाउन में कई सितारों की आखिरी फिल्म को रिलीज भी किया गया था. आज की इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है उन स्टार्स की आखिरी फिल्मों के बारे में जिन्हें हमने 2020 में खोया. जिसमें इरफान खान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के नाम शामिल है.
इरफान खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल को मुंबई में अंतिम सांस ली थी. इरफान खान पिछले 2 सालों से कैंसर से पीड़ित थे. इरफान की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें साल 2018 में एक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था और अपनी मृत्यु से तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. इरफान ने ‘द लाइफ ऑफ़ पाई’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘पिकू’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द नेमसेक’ और ‘मकबूल जैसी’ फिल्मों में यादगार अभिनय किया. वो आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखाई दिए थे.
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद फिल्मी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर लगभग एक साल तक अमेरिका में इलाज के बाद सितंबर 2019 में अभिनेता भारत लौट थे. ऋषि कपूर राज कपूर के दूसरे बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते थे. उन्हें आखिरी बार फिल्म 102 नॉट आउट में देखा गया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून अपने बांद्रा अपार्टमेंट में आत्महत्या की थी. सुशांत सिंह राजपूत 34 साक के थे. सुशांत सिंह बॉलीवुड में आने से पहले पहले टेलीविजन शो पवित्रा रिश्ता के साथ एक अपने करियर की शुरुआत की थी. शे में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव देशमुख का किरदार निभाया था. सुशांत ने इसके बाद 2013 में बड़े पर्दे पर फिल्म काई पो चे से अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, शुद्ध देसी रोमांस और छिछोरे में अपने फैंस को अपने अभिनय से चौंका दिया था. आपको बता दें, सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी.
जगदीप
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कॉमेडियन जगदीप, जिन्होंने दशकों तक फैले अपने शानदार करियर में कई तरह के किरदारों के दम पर लाखों भारतीयों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. जगदीप का निधन 81 साल में 9 जुलाई को हुआ था. जगदीप को ब्लॉकबस्टर फिल्म में सोरमा भोपाली के रूप में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. 29 मार्च 1939 को अमृतसर में जन्मे जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. जगदीप के दो बेटे जावेद जाफरी और टेलीविजन निर्देशक नवेद जाफरी हैं.
दिव्या भटनागर
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भटनागर, जिन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. दिव्या भटनागर की मौत कोविद -19 की वजह से हुई थी. दिव्या भटनागर मुंबई के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर काफी दिनों तक रही थी. दिव्या भटनागर की उम्र 34 साल थीं.