कभी-कभी बड़े बजट की फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आती तो कभी छोटे बजट की फिल्में भी खूब चलती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ साल 2000 और 2001 में जब एक के बाद लगातार कई एक्शन रिलीज हुई. इसी दौर में सनी देओल सबसे बड़े एक्शन हीरो बनकर उभरे, तो आमिर खान की फिल्म ने भी सिनेमाघरों से खूब लगान वसूला. तो चलिए एक नजर डालते हैं साल 2001 में रिलीज हुई कुछ शानदार फिल्मों पर.


'लगान'
साल 2001 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही आमिर खान की फिल्म 'लगान', जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. आमिर की इस बॉलीवुड ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था.



'कभी खुशी कभी गम'
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' उस साल की कुछ शानदार फिल्मों में से एक थी. जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, काजोल, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. करण जौहर की इस मल्टीस्टार ने पहले ही हफ्ते में 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


'इंडियन'
सनी देओल की एक्शन फिल्म 'इंडियन'
भी देशभक्ति पर आधारित थीं. इसी से सनी की देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की लाइन शुरू हुई थी. ये फिल्म साल 2001 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी.


'नायक'
बॉलीवुड के लखन यानि अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' भी साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमरीश पुरी विलेन की भूमिका और अनिल कपूर ने एक दिन के सीएम की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी अहम भूमिका मे नजर आई थीं.



'दिल चाहता है'- बतौर निर्देशक
फरहान अख्तर की पहली फिल्म 'दिल चाहता है' आज भी दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई थी जिसे खूब पसंद किया गया था. फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म ने उस साल बेस्ट फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.

'गदर एक प्रेम कथा' अब बात करते हैं उस साल कमाई के मामले में और दर्शकों का दिल जीतने वाली नंबर वन फिल्म की जो थी सनी देओल की 'गदर एक प्रेम कथा'. इस फिल्म ने रिलीज होते ही पर्दे पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी ने दमदार भूमिका निभाई थी.