कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के बेटी इनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. लोग इनाया की क्यूटनेस पर खूब प्यार लुटाते हैं. यही वजह है कि कई बार इनाया की पॉपुलैरिटी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान से भी आगे निकल जाती है. 






कुणाल और सोहा अक्सर अपनी बेटी की क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक वीडियो में नन्ही इनाया चपाती बनाती दिखाई दे रही हैं तो कभी पतंग उड़ाती हुई. वहीं, हम बात करें बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स के बारे में तो करीना कपूर के लाडले तैमूर इस मामले में टॉप पर रहते हैं. लेकिन तैमूर की ही कजिन इनाया खेमू की क्यूटनेस अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना देती है.






इनाया मम्मी सोहा और पापा कुणाल दोनों की लाडली हैं. अब आप ज़रा ये देखिए जब इनाया योगा डे की तैयारी कर रही हैं. वहीं इनाया खेमू को पेन्टिंग करने का शौक है. वो कभी पापा के साथ तो कभी मम्मी के साथ पेन्टिंग करती दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि सोहा ने 29 सितंबर 2017 को इनाया खेमू को जन्म दिया था. अक्सर इनाया अपनी क्यूट स्माइल से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लेती हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Mouni Roy से लेकर Nia Sharma तक, टीवी की इन हसीनाओं की अदाओं पर मरतें हैं फैंस


क्या कारण है जो Salman Khan की फिल्मों में उनके किरदार का नाम 'प्रेम' होता है, जानें वजह