Salman Khan Aishwarya Rai Relationship: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी थी. ना सिर्फ इनकी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के भी खूब चर्चे होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों अक्सर साथ-साथ देखे जाते थे. कहते हैं कि सलमान खान एक्ट्रेस को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव थे और यही बात इनके रिश्ते में धीरे-धीरे खटास ले आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान शादी के लिए ऐश्वर्या राय से कमिटमेंट चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस इसके लिए तैयार नहीं थीं. 


वहीं, सलमान खान का बर्ताव भी धीरे-धीरे एग्रेसिव होता जा रहा था और इनके बीच आपसी तनातनी चरम पर पहुंच चुकी थी. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने इनके रिश्ते को पूरी तरह तोड़ने का काम कर डाला. असल में एक रात सलमान खान सीधे ऐश्वर्या राय के अपार्टमेंट जा पहुंचे.




यहां आते ही सलमान खान ने आधी रात को एक्ट्रेस का दरवाज़ा जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि एक्टर काफी देर तक ऐश्वर्या के घर के बाहर तमाशा करते रहे थे यहां तक कि सलमान खान की यह हरकत अगले दिन मीडिया की सुर्खियां तक बन गई थीं. 




ख़बरों की मानें तो इस घटना के बाद ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि सलमान खान की छवि को भी गहरा धक्का लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद ही ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ ब्रेकअप कर लिया था.


Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'


Aamir Khan in Lagaan: जब आमिर खान ने 5 मिनट में ही रिजेक्ट कर दी थी लगान की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात