बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हुए जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इंटस्ट्री में धमाकेदार एंट्री मारी लेकिन उसके बाद ऐसे गायब हुए कि मानो कभी यहां थे ही नहीं. आज उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में कुछ बातें जो पहली ही फिल्म से छा गए लेकिन बहुत जल्द ही उनकी चमक फीकी पड़ गई.


अमीषा पटेल:

अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में शानदार एंट्री मारी थी. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उन्होंने एक के बाद एक की बड़ी फिल्मे साइन की, लेकिन साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के अलावा उन्हें किसी और फिल्म में सफलता नहीं मिली. इस फिल्म के बाद अमीषा का करियर धीरे-धीरे खत्म हो गया.



राहुल रॉय


लिस्ट में अगला नाम है राहुल रॉय का, जिन्होंने फिल्म 'आशिकी' से अपना करियर शुरू किया था. पहली ही फिल्म के बाद से सुपरस्टार बनने वाले राहुल रॉय ने बाद में बहुत सी फिल्मों में काम किया, मगर किसी में भी उनका जादू नहीं चला, जिसके बाद राहुल धीरे धीरे इंडस्ट्री से गायब ही हो गए.



कुमार गौरव


हिंदी सिनेमा के जुबली कुमार उर्फ राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव की पहली फिल्म उनके पिता ने ही प्रोड्यूस की थी. जिसे बड़े पर्दे पर अपार सफलता मिली. फिल्म का नाम था 'लव स्टोरी'. पहली फिल्म के हिट होते ही कुमार गौरव की डिमांड खूब बड़ने लगी, लेकिन बाद की फिल्मों में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली.



अनु अग्रवाल


राहुल रॉय के साथ फिल्म 'आशिकी' से फेमस हुई एक्ट्रेस अनु अग्रवाल भी आज गुमनामी में जी रही हैं. आशिकी' के बाद वो रातोंरात स्टार बन गईं थी, जिसके बाद अनु ने लगभग 9 साल तक काम के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन उन्हें कुछ खास काम नहीं मिला. फिर साल 1999 में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई जब एक एक्सीडेंट की वजह से याददाश्त चली गई और वो 29 दिनों तक कोमा में भी रहीं थी.



भाग्यश्री


फिल्म 'मैंने प्यार किया ' में सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री सिर्फ इसी फिल्म के लिए याद की जाती हैं. पहली फिल्म के ब्लॉक बस्टर होने के बाद भाग्यश्री ने शादी कर घर बसा लिया था, जिसके बाद उनका करियर बिल्कुल खत्म सा ही हो गया था.