मम्मी Gauri Khan ने खाना बंद किया तो SRK सिर्फ कॉफी पर ज़िंदा रहे, Aryan के बिना मन्नत में ऐसे कटे परिवार वालों के 28 दिन
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर परेशान थे. न सिर्फ शाहरुख बल्कि उनका पूरा परिवार आर्यन को लेकर चिंता में था.
Aryan Khan drug case controversy: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई. उन्हें 2 अक्टूबर को एनसीबी के अधिकारियों ने पकड़ लिया था और वो आर्थर रोड जेल में स्थानांतरित होने से पहले उनकी हिरासत में रहे. कई हफ्तों से शाहरुख खान, गौरी खान और उनकी लीगल टीम आर्यन को जमानत दिलाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, इससे लिए उन्हें हफ्तों तक संघर्ष करना पड़ा. कल दोपहर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आखिरकार आर्यन को ज़मानत दे दी. शाहरुख के सभी फैंस के लिए यह जश्न का पल है. लेकिन इस आर्टिकल में एक नज़र डालते हैं कि आखिर आर्यन के बिना मन्नत में उनके परिवार ने ये 28 दिन कैसे बिताए.
Gauri Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से गौरी खान ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में सुना था वो बेसुध हो गईं थी, वह रोती रहती थीं. गौरी के दोस्त और परिवार उसके साथ लगातार संपर्क में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो विवाद की शुरुआत में गौरी पॉजिटिव थीं, वह दिन-रात प्रार्थना करती रहती थीं. हालांकि, जैसे-जैसे दिन बीतते गए गौरी की उम्मीद टूटने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी ने खाना भी बंद कर दिया था और वो नर्वस ब्रेकडाउन के दौर से गुजर रही थी. ऐसा कहा जाता है कि वह पूछती रहती थीं कि, 'क्या मैं अपने बेटे को फिर कभी देखू पाउंगी?'
Shah Rukh Khan's condition: किंग खान अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने में सफल न हो पाने की वजह से बहुत निराश थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख न सोए और न ही कुछ खाया. वो सिर्फ कॉफी पीकर ही रह रहे थे.
SRK's legal consul: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान उसी होटल में ठहरे हुए थे, जहां आर्यन खान की कानूनी टीम ठहरी हुई थी. आर्यन की जमानत के बाद, उनके वकील ने खुलासा किया कि सुपरस्टार को मामले की अच्छी समझ थी.
Moment of relief:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने शाहरुख खान की प्रतिक्रिया का भी खुलासा किया जब उन्होंने सुना कि आर्यन को जमानत दे दी गई है. कहा जाता है कि शाहरुख की आंखें खुशी से छलक उठी थीं. गौरी खान भी रोईं कि आखिरकार, उनका बेटा वापस आ जाएगा.
यह भी पढ़ेंः