India Got Talent Season 9: शो में पहुंचा ऐसा कौन कि चिल्ला पड़ीं Shilpa Shetty, Badshah ने बंद कर ली आंखें और सीट से उठ खड़ी हुईं Kirron Kher!
इंडिया गॉट टैलेंट में इस बार एक कंटेस्टेंट नजर आएगा जो उड़ा देगा तीनों जजों के होश. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) चिल्ला उठेंगीं. उनके करतब देख किरण खेर (Kirron Kher) कुर्सी से ही खड़ी हो जाएंगीं.
![India Got Talent Season 9: शो में पहुंचा ऐसा कौन कि चिल्ला पड़ीं Shilpa Shetty, Badshah ने बंद कर ली आंखें और सीट से उठ खड़ी हुईं Kirron Kher! India Got Talent Season 9 Contestants showed such act Shilpa Shetty, Kirron Kher and Badshah got scared India Got Talent Season 9: शो में पहुंचा ऐसा कौन कि चिल्ला पड़ीं Shilpa Shetty, Badshah ने बंद कर ली आंखें और सीट से उठ खड़ी हुईं Kirron Kher!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/c2a7e79c0a1d43253a531b287ac73245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Got Talent 2022: जल्द ही इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 9 (India Got Talent Season 9) शुरु होने जा रहा है. जिसे इस बार अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher), रैपर बादशाह (Badshah) और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जज करने जा रही हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट ऐसा भी नजर आएगा जो उड़ा देगा तीनों जजों के होश. करेगा कुछ ऐसा कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) चिल्ला उठेंगीं. उनके करतब देख किरण खेर कुर्सी से ही खड़ी हो जाएंगीं और रैपर बादशाह उन्हें देख अपनी आंखें ही बंद कर लेंगे.
जल्द ही शुरु होने जा रहे इस शो के कई प्रोमो अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन अब जो प्रोमो सामने आया है उसे देख दर्शकों की भी सांसें अटक गई हैं. एक प्रोमो जिसमें क्रांति नाम का कंटेस्टेंट अपने ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखाता नजर आ रहा है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं और हमारे जजों की तो हालत ही बुरी हो गई है. क्या किया है इस कंटेस्टेंट ने ऐसा चलिए दिखाते हैं आपको.
View this post on Instagram
तो देखा आपने.तो तैयार हो जाइए इंडिया गॉट टैलेंट (India Got Talent) के लिए जो 15 जनवरी से रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो के पहले आठ सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन हिट रहे. अब इसका नौवां सीजन भी शुरु होने वाला है और टेलीकास्ट होने से पहले ही ये खूब सुर्खियों में है. किरण खेर (Kirron Kher) पहले से ही इस शो को जज करती रही हैं. लेकिन शिल्पा शेट्टी और बादशाह पहली बार इस शो से जुड़े हैं.
वहीं सिर्फ इस तरफ की डरावनी वीडियो ही नहीं बल्कि इस शो की कुछ मजेदार वीडियो भी खूब वायरल हो रही है. जिनमें शिल्पा शेट्टी कुल 6 बादाम लेकर सेट पर पहुंची तो शो के बाकी जजों ने खूब मजाक उड़ाया.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसका कैप्शन भी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा कि उनके बादाम तो बेफिजूल ही बदनाम हो गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)