India's Best Dancer 2: Karisma Kapoor ने India's Best Dancer के सेट से शेयर की वीडियो, Malaika Arora संग दिखाए किलर मूव्स
India's Best Dancer 2 Video: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) हाल ही में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के संग इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर पहुंचीं थीं.
Malaika Arora And Karisma Kapoor Dance: इसमें कोई छुपी हुई बात नहीं है कि मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर (Malaika Arora And Karisma Kapoor) बहुत अच्छे दोस्त हैं. इंडियाज बेस्ट डांसर 2(India's Best Dancer 2) के लेटेस्ट एपिसोड में करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान कंटेस्टेंट नें 90 के सुपरहिट सॉन्ग जो करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी (Karisma Kapoor And Sunil Shetty) पर फिल्माया गया था उस पर डांस किया. ऐसे में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए करिश्मा कपूर ने एक क्यूट सा डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें मलाइका अरोड़ा उनके साथ नजर आ रही हैं. दोनों ही वीडियो में काफी गॉर्जियस लग रही हैं और लोगों को डांस करने पर मजबूर कर रही हैं.
करिश्मा कपूर ने अपनी बेस्टी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ जो वीडियो शेयर की है उसमें काफी स्टनिंग दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा गॉर्जियस रेड ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, तो वहीं करिश्मा ब्लू टाइट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.इतना ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ब्लू आउटफिट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. वीडियो में दोनों डांस कर रही हैं, मस्ती कर रही हैं और हंस रही हैं. एक्ट्रेसेज वीडियो में हैप्पी और चिल वाइब्स शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में गाने की शुरुआत Everybody Dance Now सॉन्ग से होती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार करिश्मा कपूर मेंटलहुड में नजर आई थीं. इसके अलावा कई रियलिटी शो में भी गेस्ट जज के तौर पर नजर आईं. वहीं दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा बहुत सारे टीवी रियलिटी शो को जज करने में व्यस्त हैं. इंडियज बेस्ट डांसर में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के संग मलाइका शो को जज कर रही हैं.
ये भी पढ़ें..