India Best Dancer 2: Malaika Arora ने सॉन्ग 'बाबूजी' पर अपने दिलकश मूव्स से डांस फ्लोर पर बिखेरा जलवा, देखें वीडियो
India’s Best Dancer 2: फेमस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर (Geeta Kapoor) जज करते दिखाई दे रहे हैं.
![India Best Dancer 2: Malaika Arora ने सॉन्ग 'बाबूजी' पर अपने दिलकश मूव्स से डांस फ्लोर पर बिखेरा जलवा, देखें वीडियो India’s Best Dancer 2 Malaika Arora Dance ON Babuji India Best Dancer 2: Malaika Arora ने सॉन्ग 'बाबूजी' पर अपने दिलकश मूव्स से डांस फ्लोर पर बिखेरा जलवा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/b56af09ff264067f039563406d5d579c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Dance ON Babuji: टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India Best Dancer) अपने नए सीज़न के साथ वापस आ गया है और ये शो हम सभी के लिए और सभी कंटेस्टेंट्स के लिए पावर-पैक प्रदर्शन को बनाए रखने में कामयाब रहा है. फेमस रियलिटी शो को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर (Geeta Kapoor) जज करते दिखाई दे रहे हैं. तीनों को अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ अपने शानदार डांस मूव्स और थिरकते हुए देखा जाता है और निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें मलाइका अपने सेक्सी मूव्स से मंच पर आग लगाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'छैय्या छैय्या' गर्ल एक कंटेस्टेंट के साथ फुट-टैपिंग 'बाबू जी जरा धीरे चलो' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. गाने पर थिरकते हुए मलाइका ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. प्रोमो वीडियो को साझा करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘क्या आप मुन्नी के मूव्स को फिर से देखना चाहते हैं. इस रील में रीमिक्स करें और हमें अपनी वीडियो हमें टैग करना न भूलें.’ कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा को टेरेंस लुईस के साथ अपने शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए देखा गया था.
दोनों ने ब्राजीलियाई सिंगर एमसी लेविन के गाने 'सुआ अमिगा देउ' पर डांस किया था. गीता, टेरेंस और मालइका शो में एक खास भूमिता निभाते है. इस शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. आपको बता दें, ये शो 16 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया था. वर्कफ्रंट पर मलाइका अरोड़ा को पिछली बार सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में देखा गया था. वे डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1 को भी जज करते हुए दिखाई दी थीं. मलाइका ने कुकिंग शो स्टार वर्सेज फूड में पार्टिसिपेट किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)