India's Best Dancer 2: Nora Fatehi के लिए Terence lewis ने तोड़ा Malaika Arora का दिल, Geeta Kapur बोलीं- मुंह तो बंद करो अंकल
India's Best Dancer 2: मजेदार बात ये है कि आने वाले एपिसोड के प्रोमो में ये दिखाया गया है कि कैसे शो के जज टेरेंस लुईस अपनी साथी मलाइका अरोड़ा को इग्नोर कर सिर्फ नोरा को देखे जा रहे हैं.
India's Best Dancer 2: नोरा फतेही इस वीकेंड रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 में बतौर गेस्ट बनकर नजर आने वाली हैं. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नोरा अपने गजब के बेली डांस टैलेंट दिखाकर एक बार फिर से ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. हालांकि मजेदार बात ये है कि आने वाले एपिसोड के प्रोमो में ये दिखाया गया है कि कैसे शो के जज टेरेंस लुईस अपनी साथी मलाइका अरोड़ा को इग्नोर कर सिर्फ नोरा को देखे जा रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नोरा पर लट्टू हुए टेरेंस लुईस
प्रोमो की शुरुआत में नोरा की धमाकेदार एंट्री दिखाई जाती है. टेरेंस अपनी सीट से चिल्लाकर नोरा का वेलकम करते नजर आते है. टेरेंस की एक्साइटमेंट देखकर जज गीता कपूर भी उनसे कहने लगती हैं कि वेलकम करने के लिए मनीष हैं. इसके बाद जब नोरा बेली डांस करती हैं तो टेरेंस एकदम सरप्राइज होकर नोरा को देखते रह जाते हैं.
इस पर गीता फिर चुटकी लेते हुए कहती हैं कि अरे मुंह बंद कर लो अंकल. गीता की बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं. फिर टेरेंस नोरा को स्टेज से लेने जाते हैं. इसके बाद गीता कहती हैं, अरे तुमने नोरा के लिए मलाइका को छोड़ दिया. इस पर टेरेंस सफाई देते हुए मलाइका को मस्का लगाते हुए कहते हैं कि मैं आपकी ड्रेस पर फिदा हो गया. आपको देखता ही रह गया.
एक दूसरे पार्ट में मलाइका नोरा से पूछती हैं कि क्या वो टेरेंस को मिस करती हैं. तो नोरा कहती हैं कि प्रोफेशनल के साथ डांस करना हमेशा अच्छा एक्सपीरियंस होता है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नोरा ने कमररिया गाने पर किया डांस
बॉलीवु़ड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों हाल ही में रिलीज हुए गाने कुसू कुसू को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. दिलबर गर्ल अपने इस गाने का जमकर प्रमोशन करते हुए भी देखी गईं. इस बीच एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने कमररिया सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के सेट पर आग लगा दिया. खैर ये तो बस ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है.