भारतीय फैशन इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम थे डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स, बॉलीवुड से भी था नाता
वेंडेल रॉकड्रिक्स ने भारतीय फैशन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान दिया था.
![भारतीय फैशन इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम थे डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स, बॉलीवुड से भी था नाता Indian fashion designer Wendell Rodricks Goa died was a strong voice of homosexuals relationship with Bollywood भारतीय फैशन इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम थे डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स, बॉलीवुड से भी था नाता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/13031412/wendell-rodrix.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से भारतीय फैशन इंडस्ट्री सकते में है. बुधवार को गोवा में उनका निधन हो गया. वेंडेल रॉड्रिक्स 59 वर्ष के थे और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
फैशन के साथ साथ वे कई ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए भी जाने जाते हैं जिन पर लोग बात करने से कतराते हैं या फिर बचते हैं. वेंडेल रॉड्रिक्स समलैंगिकों के अधिकारों को उठाने वाली सशक्त आवाज थे. वहीं वे पर्यावरण से जुड़े विषयों को लेकर भी लगतार आवाज बुलंद करते रहे हैं.
वेंडेल रॉड्रिक्स का जन्म गोवा में हुआ था. गोवा से उन्हें बेहद लगाव था. अंतिम सांस भी उन्होंने गोवा में ही ली. गोवा के विकास में भी उनका योगदान माना जाता है. वेंडेल रॉड्रिक्स गोवा के लोकप्रिय व्यक्तियों में से एक थे. वेंडेल रॉड्रिक्स के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर देखी जा रही है. फिल्मों से भी उनका गहरा नाता था.
वर्ष 2003 में वेंडेल रॉड्रिक्स बॉलीवुड फिल्म बूम और निर्देशक मधुर भंडारकर की हिट फिल्म फैशन में भी नजर आए थे. फैशन जगत में वेंडेल रॉड्रिक्स को एक प्रगतिशील फैशन डिजाइनर के तौर पर माना जाता है.
वेंडेल रॉड्रिक्स ने मुंबई से शिक्षा पूरी करने के बाद केटरिंग का डिप्लोमा किया. तब तक वेंडेल रॉड्रिक्स का रुझान फैशन की तरफ नहीं हुआ था. केटरिंग का डिप्लोमा करने के बाद वेंडेल रॉड्रिक्स ने ओमान की तरफ रुख किया. जहां वे ओमान पुलिस ऑफिसर्स क्लब के असिस्टेंट डायरेक्टर बने. इसके बाद उनका रुझान फैशन की तरफ शुरू हुआ.
फैशन की बारीकी को जानने और समझने के लिए उन्होने लॉस एंजलिस और पेरिस में काफी लंबा समय गुजारा. न्यूयार्क सहित कई देशों से उन्होंने फैशन की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने कई किताबे भी लिखीं. उनकी एक किताब से गोवा के फैशन की भी जानकारी मिलती है.
मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का गोवा में निधन, 2014 में मिला था पद्मश्री पुरस्कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)