Indian Game Show Episode 12: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) अपने यूट्यूब चैनल पर एक गेम शो लेकर आए हैं. 'इंडियन गेम शो' में अलग-अलग अंदाज में खिलाड़ियों को टास्क दिए जाते हैं. टास्क पूरा करने पर विनर के तौर पर खिलाड़ी को प्राइज मनी भी मिलती है. भारती टीवी पर इंडियन गेम शो का प्रीमियर 25 नवंबर को हुआ था. इंडियन गेम शो हफ्ते में चार दिन प्रसारित होता है. पिछला एपिसोड रविवार को रिलीज किया गया था. 


भारती सिंह (Bharti Singh) के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रश्मि देसाई (Rashmi Desai), आदित्य नारायण (Aditya Narayan) समेत दो कंटेस्टेंट और शामिल हुई थीं. रश्मि देसाई और आदित्य नारायण भारती सिंह शो पर एक भी जवाब सही नहीं दे पाए. 



ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जब लड़के वालों के लिए चाय समोसा लेकर स्टेज पर पहुंचीं सपना, लगा कॉमेडी का जबरदस्त तड़का


दरअसल, भारती सिंह ने लेटेस्ट एपिसोड में कुछ मैथ्स यानी गणित के सवाल कंटेस्टेंट से किए. वहीं अगर वह समय से सही उत्तर नहीं दे पाते हैं तो उन्हें पूल में धकेल दिया जाएगा. पहले राउंड में रश्मि, आदित्य, अश्नू कौर समेत एक अन्य खिलाड़ी ने एक भी सही आंसर नहीं दिया. दूसरे राउंड में भी यही चलता है. इसके बाद तीसरे राउंड में रश्मि देसाई, आदित्य नारायण को हराते हुए अश्नूर कौर जीत गईं. 


अश्नूर कौर टास्क जीतने के बाद फूली नहीं समा रही थीं. अश्नूर कौर को प्राइज मनी का चेक भी मिला. जिसके बाद भारती सिंह ने कहा ऐसे ही बच्चे गेम शो जीतते रहें. 


ये भी पढ़ें: Ankita Vicky Reception: सुर्ख साड़ी में अंकिता लोखंडे ने दिखाया न्यूली वेड लुक, देखें रिसेप्शन पार्टी की इनसाइड तस्वीरें