Indian Game Show Episode 18: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) के गेम शो के एपिसोड 18 में जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिला. गेम के लिए दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़ भी गए. ये भिड़ंत मजाकिया अंदाज में थी, इसलिए फैंस को घबराने की जरुरत नहीं है. 'इंडियन गेम शो' (Indian Game Show) के लेटेस्ट एपिसोड में सुयश राय विनर बने.
इंडियन गेम शो में भारती सिंह (Bharti Singh) होस्ट करती हुई दिख रही हैं. वहीं आदित्य नारायण (Aditya Narayan), सुयश राय (Suyyash Rai), कीथ (Keith Sequeira), करण वीर बोहरा (Karanvir Bohra) कंटेस्टेंट थे. गेम शो में हर कंटेस्टेंट को हवा से झूलते हुए स्टेज पर गिरना था और बिना हाथ-पैर लगाए अपनी बॉडी को प्लेटफॉर्म पर ही रोकना था. इस गेम शो में सुयश राय (Suyyash Rai) विजेता बने. सुयश को एक हजार डॉलर का चेक मिला.
आदित्य नारायण (Aditya Narayan), कीथ और करण वीर बोहरा (Karanvir Bohra) भारती सिंह गेम शो (Bharti Singh Game Show) के इस खेल में हार गए. सुयश और उनकी पत्नी किश्वर मर्चेंट का गेम जीतने के बाद खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. सुयश (Suyyash) ने अपने बेटे के नाम पर विनिंग चेक लिया.
बता दें कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) ने अपना यूट्यूब (Youtube) चैनल लांच किया है. जिस पर इंडियन गेम शो के हर हफ्ते चार एपिसोड आते हैं. इस गेम शो में अलग-अलग टास्क खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. टास्क यानी खेल जीतने के बाद विनर को प्राइज मनी दी जाती है. भारती टीवी (Bharti TV) पर इंडियन गेम शो का प्रीमियर 25 नवंबर को हुआ था.