Indian Idol 12: कंटेस्टेंट ने Karisma Kapoor के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ के टैक्सी वाले सीन को किया रीक्रिएट, देखें वीडियो
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का जो प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है उसमें नजर आ रहा है कि एक टैक्सी में पीछे वाली सीट पर करिश्मा कपूर बैठीं हैं और कंटेस्टेंट मो. दानिश बने हैं टैक्सी ड्राइवर.
![Indian Idol 12: कंटेस्टेंट ने Karisma Kapoor के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ के टैक्सी वाले सीन को किया रीक्रिएट, देखें वीडियो Indian Idol 12 contestant recreate the taxi scene of Raja Hindustani with Karisma Kapoor, watch indian idol 2020 promo video Indian Idol 12: कंटेस्टेंट ने Karisma Kapoor के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ के टैक्सी वाले सीन को किया रीक्रिएट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/31853e925eaa704fcf2f4303cf148f65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karisma Kapoor reached Indian Idol 12: इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शो में इस हफ्ते बतौर मेहमान मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma kapoor) पहुंचेंगीं. जहां कंटेस्टेंट उन्हीं पर फिल्माए गाने गाकर दमदार परफॉर्मेंस देंगे. लेकिन सबसे ज्यादा मज़ा तब आएगा जब करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) का टैक्सी वाला सीन इंडियन आइडल (Indian Idol) के स्टेज पर रीक्रिएट होगा. कंटेस्टेंट मो. दानिश बनेंगे आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी टैक्सी में बैठेंगीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor). शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिससे साफ है कि आने वाले हफ्ते में काफी धमाल होने वाला है.
करिश्मा ने कि एक्टिंग स्किल की भी तारीफ
इंडियन आइडल 12 का जो प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है उसमें नजर आ रहा है कि एक टैक्सी में पीछे वाली सीट पर करिश्मा कपूर बैठीं हैं और कंटेस्टेंट मो. दानिश बने हैं टैक्सी ड्राइवर. और फिर राजा हिंदुस्तानी के सीन को रीक्रिएट किया जाता है. दानिश अपनी परफॉर्मेंस देते हैं. गाना खत्म होने पर करिश्मा कहती हुईं नजर आती हैं कि ये सिंगिंग के ही नहीं बल्कि एक्टिंग के भी राजा हैं.
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचकर कई खुलासे भी करती नजर आएंगीं. उन्होंने अपने कोस्टार रहे सुनील शेट्टी को लेकर भी खुलासा किया कि वो कितने मजाकिया हैं और सेट पर वो अपने कोस्टार के साथ खूब प्रैंक करते हैं. खुद करिश्मा के साथ भी उन्होंने प्रैंक किया था. ऐसे ही कई खुलासे करिश्मा करती हुईं दिखाई देंगीं.
View this post on Instagram
वहीं करिश्मा से पहले उनकी चाची यानि नीतू कपूर भी शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं जहां दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई थी. वहीं अब शो धीरे धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का फिनाले होने वाला है जिसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार सीज़न में काफी दमदार गायक नजर आ रहे हैं और इस बार ये ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा. ये ठीक एक महीने बाद पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अंदर से कुछ ऐसा दिखता है Baahubali के 'भल्लालदेव' Rana Daggubati का आलीशान घर, देखें PHOTOS
ये भी पढ़ेंः Shraddha Kapoor Fitness: डांस करके और घर का खाना खाकर खुद को रखती हैं फिट, ये है उनका डाइट प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)