TRP के चलते तय वक्त से पहले ऑफ एयर होगा Indian Idol 12, मेकर्स ने दिए ये संकेत
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी 'इंडियन आइडल 12' इस महीने के आखिरी तक ऑफ एयर हो सकता है. इसे डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' रिप्लेस कर रहा है. फैंस का मानना है कि इसका एक कारण टीआरपी भी है. इंडियन आइडल 12 की टीआरपी डाउन चल रही है.
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में आए कंटेस्टेंट्स ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. शो के जज नेहा कक्कर, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी अपनी आवाज और किस्सों से इस मनोरंजन को दोगुना कर रहे हैं. शो में अभी कुल 11 कंटेस्टेंट्स बने और इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा. वहीं कहा जा रहा है कि शो इस महीने के आखिरी तक यानी 27 मार्च को खत्म हो जाएगा.
इसका मतलब साफ है कि 27 मार्च तक इंडियन आइडल 12 के सिर्फ छह एपिसोड आने हैं. इन छह एपिसोड में एलिमिनेशन की प्रक्रिया काफी तेजी से होगी, तभी 10 में से सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट विजेता बनेगा. कहा जा रहा है मेकर्स विनर घोषित करने की इतनी हड़बड़ी इसलिए बढ़ा रहे हैं, क्योंकि इसकी टीआरपी नहीं आ पा रही है.
इस शो से हो सकता है रिप्लेस
ये भी कहा जा रहा है कि जिस तरह के मेकर्स छह एपिसोड में इस निपटाने के कोशिश कर रहे हैं, उस हिसाब से विनर भी नहीं मिल पाएगा. शो के ऑफ एयर होने की खबर सोनी टीवी के नए डांसिंग रियलिटी सो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' की वजह से हो रही है. दरअसल, ये नया शो शनिवार और रविवार रात 8 बजे से आएगा. इस टाइमिंग पर इंडियन आइडल 12 आता है.
View this post on Instagram
टाइमिंग में हो सकता है बदलाव
हालांकि इंडियन आइडल 12 के ऑफ एयर होने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन फैंस को लग रहा है कि मेकर्स इसे ऑफ एयर कर देंगे और इसे 'सुपर डांसर चैप्टर 4' से रिप्लेस कर देंगे. कुछ फैंस का मानना है कि शो की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है. लेकिन शो पहले या बाद में करने से उसकी टीआरपी और भी ज्यादा प्रभावित होगी. इसलिए मेकर्स ऐसा रिस्क भी नहीं ले सकते.
ये भी पढ़ें-